30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार ने जामा मस्जिद के बाद बसई मेट्रो स्टेशन का नाम बदला, शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता ने जताई खुशी

UP News: यूपी की योगी सरकार ने आगरा के बसई मेट्रो स्टेशन नाम बदल दिया है। अब इसे देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता के नाम से जाना जाएगा। शासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

Mar 01, 2024

agra_metro_update.jpg

Metro Station Name Changed in Agra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आगरा के एक और मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया है। बसई मेट्रो स्टेशन का नाम अब कैप्टन शुभम गुप्ता हो गया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश शासन ने मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को पत्र जारी कर दिया है। इसमें सरकार के निर्णय की जानकारी देते हुए अगले तीन दिनों में बसई मेट्रो स्टेशन शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के नाम का बोर्ड लगाने का आदेश दिया गया है। इसके पहले आगरा के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर योगी सरकार ने मनकामेश्वर मंदिर कर दिया था। अब आगरा में ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा फोर्ट, मनकामेश्वर मंदिर समेत छह मेट्रो स्टेशनों के नाम तय हो गए हैं।


उत्तर प्रदेश शासन की ओर से मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को बसई मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने का पत्र जारी कर तत्काल अमल करने को कहा गया है। इसी के साथ बसई स्टेशन का नाम कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन रखे जाने से पूरे जिले में खुशी मनाई जा रही है। इससे पहले जामा मस्जिद स्टेशन का नाम मनकामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन रखा गया था। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि शासन ने बसई स्टेशन का नाम कैप्टन शुभम गुप्ता रखने का निर्देश दिया है। दो-तीन दिन में स्टेशन पर बोर्ड लगाया जाएगा। उधर, बसई मेट्रो स्टेशन का नाम शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता रखने के फैसले पर बलिदानी के पिता डीजीसी बसंत गुप्ता ने खुशी जताई है।


दरअसल, आगरा के रहने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता पिछले साल नवंबर माह में जम्मू के राजौरी मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। कैप्टन शुभम गुप्ता वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्ष 2018 में उन्हें कमीशन मिला था। कैप्टन शुभम की पहली पोस्टिंग नार्दन कमांड, ऊधमपुर में हुई थी। वह 09 पैरा में तैनात रहकर सीमा की सुरक्षा कर रहे थे। कैप्टन शुभम गुप्ता ताजनगरी फेज वन प्रतीक एन्कलेव निवासी डीजीसी (अपराध) बसंत गुप्ता के बेटे थे।

आगरा मेट्रो का पहले चरण में ताजमहल से मनकामेश्वर तक ट्रैक तैयार किया गया है। इसमें एलिवेटेड और भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं। छह किमी के ट्रैक पर आगा मेट्रो की गति और भार का ट्रायल हो चुका है। सुरक्षा आडिट का निरीक्षण करने के बाद रेलवे सेफ्टी जनक कुमार गर्ग ने आगरा में मेट्रो संचालन की अनुमति भी दे दी है। ऐसे में मार्च महीने ही में मेट्रो का संचालन किया जा सकता है।

आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट