
मालपुरा के डिग्गी में संत निवास का शिलान्यास करते संत व अन्य।
मालपुरा. डिग्गी के जैन मोहल्ले में बुधवार को आर्यिका विज्ञाश्री के सान्निध्य में संत निवास का शिलान्यास समारोह हुआ। इसमें बसन्त कुमार, अशोक कुमार व राजकुमार जैन ने संत निवास की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर धर्मसभा में आर्यिका ने कहा कि संत इस धरती पर धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए विचरण करते हैं। ज्ञान का प्रसार कर लोगों को धर्म का मार्ग दिखाना ही संतों का प्रमुख कार्य है। धर्म के मार्ग पर चलकर ही जीवन को मंगलकारी बनाया जा सकता है।
समारोह में समाज अध्यक्ष गोविन्द जैन, प्रकाशचन्द जैन, महावीर प्रसाद जैन, सीताराम जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
रिद्धि व सिद्धि समेत आना
टोडारायसिंह . फूल माली (सैनी) समाज के आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बुधवार को समाज के लोगों ने बैण्डबाजे के साथ गणेशजी को आमंत्रण दिया।
मालियान धर्मशाला से जुलूस के रूप में लोग रवाना हुए। इसके बाद चक्राबावड़ी गणेश मन्दिर पहुंचकर पूजा-अर्चना के बाद ध्वज चढ़ाया। इसके बाद विवाह सम्मेलन में रिद्धि व सिद्धि के साथ पहुंचने के लिए आमंत्रित किया।
समाज का 29 अप्रेल को सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। इस मौके पर दुर्गालाल, रामदयाल दग्धी, रामनारायण बागवाल, कैलाश आर्यवीर, कालूसिंह, घनश्याम, नोरतमल, हरिनारायण पंवार, शिशुपाल, हीरालाल, रामचन्द्र आदि मौजूद थे।
यात्रा निकालेंगे
टोंक . शहर के छोटा तख्ता क्षेत्र में होने वाले श्री राधागोविन्द मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गुरुवार को नगर भ्रमण किया जाएगा। इधर, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय टोंक की ओर से जिलेभर में शिव जयंती महोत्सव गुरुवार से मनाया जाएगा।
सेवा केन्द्र प्रभारी रानी दीदी ने बताया कि गुरुवार को कचोलिया, सोनवा, शुक्रवार को डारडाहिन्द, गोहरपुरा, शनिवार को मेहंदवास, गेरोली में महोत्सव मनाया जाएगा।
महोत्सव कल से
मालपुरा . श्रीचन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर चौधरियान की ओर से आर्यिका विज्ञाश्री ससंघ के सान्निध्य में 17 फरवरी से तीन दिवसीय श्रीमज्जिनेन्द्र वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू होगा।
मन्दिर प्रबन्ध कार्यकारिणी के अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार जैन ने बताया कि समारोह को लेकर आर्यिका विज्ञाश्री ससंघ का मंगल प्रवेश गरुवार को होगा।
अखण्ड ज्योति पाठ
निवाई . श्रीश्याम मित्र मंडल के वार्षिकोत्सव पर शुक्रवार को अखण्ड ज्योति पाठ किए जाएंगे। मंडल के रवि अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को भजन संध्या का आयोजन होगा।
Published on:
16 Feb 2017 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
