28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों में से एक होता है ऐसा आशिक, सामने से मौत को आता देख प्रेमी ने खुद की दे दी जान, प्रेमिका को नहीं आने दी खरोंच तक, आप भी रो पड़ेंगे

प्रेमिका को बचाने के लिए खुद की दे दी जान, प्यार की ये दर्दनाक कहानी सुन आप भी रो पड़ेंगे

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 20, 2018

True love story

True love story

आगरा। आपने प्रेम कहानियां तो बहुत सी पढ़ी और देखी होंगी, लेकिन मोहब्बत की नगरी कहे जाने वाले आगरा में एक ऐसे प्रेमी की कहानी है, जो शायद लाखों में कोई एक होती है। ये कहानी है ऐसे प्रेमी की, जो प्यार में आई सामाजिक दीवारों को तोड़ने के लिए मौत का रास्ता तय कर चुके थे, लेकिन जब प्रेमी ने देखा, कि प्रेमिका की मौत हो जाएगी, तो उसने प्रेमिका को लात मारकर दूर फेंक दिया और खुद ट्रक के सामने आ गया। हादसे में प्रेमी की दर्दनाक मौत हो गई।

यहां का है मामला
थाना एत्मादपुर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पुल के नीचे हाईवे पर तेज गति से आते वाहन के आगे प्रेमी युगल ने छलांग लगा दी। वाहन को नजदीक आता देख प्रेमी ने प्रेमिका को लात मार दूर फेंक दिया और खुद मौत चूम ली। ये युवा प्रेमी जोड़ी फिरोजाबाद जिले के जेबर कॉलोनी की रहने वाली थी। बताया गया है कि यहां का रहने वाला 24 वर्षीय सोहेब पुत्र खालिद और 22 वर्षीय सुम्बुल पुत्री फरीद उद्दीन के प्रेम संबंध थे। परिजन दोनों के रिश्ते के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं थे, तो दोनों ने मन बना लिया था, जीते जी न सही, लेकिन मौत के बाद तो वे एक दूजे को हो लेंगे। इसीलिए दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया।

प्रेमी ने जो किया, वो हर कोई नहीं कर सकता
बताया गया कि सोमवार को दोनों घर से निकल गए। पहले दिल्ली गए, वहां मरने की योजना बनाई, लेकिन देर रात एत्मादपुर क्षेत्र में आ गए। यहां पर नेशनल हाईवे नंबर दो पर मरने की योजना बनाई। इसी के चलते दोनों ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन के आगे कूद गए। हादसे में प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई। प्रेमिका को खरौंच तक नहीं आई। एत्मादपुर थाना प्रभारी नितिन कसाना ने बताया कि प्रेमिका ने बयान दिया है कि जब वाहन पास आया, तो प्रेमी ने लात मारकर उसे दूर फेंक दिया। पुलिस ने प्रेमी युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Story Loader