13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत से पहले युवक ने लिखा पत्र, ​कथित पत्रकारों पर लगाए बड़े आरोप

पुलिस ने किया नामजद मुकदमा दर्ज, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Feb 02, 2018

youngman died, etmaudola police station, agra police, up police, thana etmaudola, latter, ssp amit pathak, police

आगरा। युवक की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। युवक की जेब से मिले एक पत्र में उसकी मौत का जिक्र शामिल था। युवक की मौत जूस पीने के बाद बिगड़ती हालत के बाद हुई। युवक ने अपने साथी तीन कथित पत्रकारों पर रुपये लेन देन के बड़े आरोप लगाए हैं। मृतक ने तीनों का नाम एक पत्र में लिखे हैं। वहीं पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी।

घर से अपने दोस्तों के पास गया था
घटना आगरा के थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के नराइच की है। धर्मेंद्र शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी सती नगर नरायच की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया गया है कि धर्मेंद्र शर्मा बीती रात अपनी गाड़ी से घर की गली में गिर गया था। परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे जहां से उसे इमरजेंसी भर्ती कराया गया। इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि उसके मुंह से झाग निकल रहे थे और जूस जैसा कोई पदार्थ निकल रहा था। घटना के संबंध में उसने एक पत्र छोड़ा है। इस नोट में लिखा है कि मुझे लग रहा है कि मेरे साथ धोखा हो गया है। जूस में मुझे कुछ मिलाकर दे दिया है। शायद में इस समय कुबेरपुर से आ रहा हूं। अम्ब्रेश से मिलकर, उसने मुझे जूस पिलाया था तब से मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे पेट में मेरी नसें फट रही हैं। अम्ग्रेश से मेरा लेन देन है। जेब से मिले इस नोट में उसने अम्ब्रेश पर पैसों के लेने की बात का जिक्र किया है। वहीं इस पत्र में हनुमंत सौरभ का भी जिक्र किया गया है। युवक की जेब से मिले नोट में लिखा है कि अगर मैं मर जाता हूं, तो उससे पैसे लेकर माननीय एसएसपी अमित पाठक मेरे घर तक पहुंचवा देना। युवक की मौत के बाद थाना एत्माद्दौला पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। वहीं युवकों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल सौरभ फरार है।