
आगरा। घर में आज खुशी का माहौल था। शादी वाले घर पर इंतजार कर रहे थे। युवक भी खुशी खुशी अपने जीजा के साथ बाइक से घर आ रहा था, लेकिन रास्ते में हुए सड़क हादसे ने पूरे परिवार की खुशियों को पल भर में छीन लिया। थाना सैंया के इरादत नगर मार्ग पर एक टैंकर ने बाइक सवार युवक और उसके जीजा को रौंद दिया। टक्कर लगने के दौरान बाइक उसमें फंस गई और काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
यहां का है मामला
ग्राम ग्यासी का नगला, जगनेर निवासी बन्टी 23 वर्ष पुत्र लोहरे पिनाहट में अपने जीजा रवी पुत्र रमेश के यहां रहकर कार्य करता था। आज सुबह 9 बजे दोनों बाइक से पिनाहट से जगनेर जा रहे थे, तभी ग्राम रजपुरा के सपीप आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। इस दौरान सामने से आ रहे टैंकर ने दोनों को रोंद दिया। घटना को देख राहगीरों की भीड़ मौके की तरफ दौड़ी। बंटी टैंकर के साथ काफी दूर तक घिसटता हुआ चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं टक्क्र लगने के बाद रवि उछलकर दूर गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आनन फानन में घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों में बंटी के शव को देख शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने बताया कि बंटी की शादी के लिए आज कुछ लोग गांव में ही उसे देखने के लिए आ रहे थे, इसलिए वह अपने जीजा के साथ बाइक से गांव आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published on:
24 Dec 2017 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
