21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक से १.८५ लाख की नकदी वाली बुजुर्ग की बैग हुई चोरी

राजपथ क्लब के पास से लावारिश हालत में मिली

2 min read
Google source verification
crime

बैंक से १.८५ लाख की नकदी वाली बुजुर्ग की बैग हुई चोरी

अहमदाबाद. शहर के मानसी सर्कल के समीप स्थित बैंक में आरजीटीएस के जरिए रुपए ट्रांसफर कराने के लिए पहुंचे बुजुर्ग की बैगकी चोरी हो गई। इस बैग में १.८५ लाख रुपए की नकदी थी, जिसे उन्होंने चोरी होने से करीब एक घंटे पहले ही बोडकदेव इलाके से एक अन्य बैंक से निकाला था।
इस बाबत शिकायत वस्त्रापुर थाने में पीडि़त बुजुर्ग विकास चंद्र व्होरा (६६) ने दर्ज कराई है, जिसमें कहा कि यह घटना उनके साथ शुक्रवार की दोपहर साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे के दौरान हुई। वे मानसी सर्कल पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में एक अन्य कंपनी में रुपए ट्रांसफर करने के लिए पहुंचे थे। वे आरटीजीएस की रसीद भर रहे थे उसे भरकर जब काउंटर पर पहुंचे इस दौरान उनकी बैग चोरी हो गई। जिसमें उन्होंने १.८५ लाख रुपए रखे थे। जिसे चंद घंटे पहले ही बोडकदेव के पास स्थित एचडीएफसी बैंक से निकाला था। इस बीच उन्हें उनकी भाभी ने फोन करके बताया कि उनका बैग राजपथ क्लब के पास पड़ा मिला है। पुलिस वाले बैग को देकर गए हैं। घर पहुंचकर बैग देखा तो उसमें से १.८५ लाख रुपए की नकदी गायब थी। बाकी सभी कागजात व अन्य सामान था। इस बाबत वस्त्रापुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।


बैंक में पैसे जमा करने पहुंचे वृद्ध की जेब से 11 हजार हुए पार
अहमदाबाद. बैंक से नकदी के चोरी होने की एक और घटना साबरमती थाने में दर्ज हुई है।
गोता गुजरात हाऊसिंग बोर्ड निवासी रामनरेश चौहान (६३) गुरुवार दोपहर को रामनगर में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में एल.वी.उपाध्याय आट्र्स एंड कॉमर्स कॉलेज के खाते में जमा कराने के लिए पहुंचे थे। वह पैसे जमा कराने के लिए रसीद लेकर कैश काउंटर के पास लाइन में लगे थे। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उनकी शर्ट की जेब में रखे 11 हजार २५० रुपए चोरी कर लिए। यह राशि विद्यार्थियों की परीक्षा फीस के थे, जिसे जमा करने के लिए कॉलेज के क्लर्क ने उन्हें दिए थे। वह इस कॉलेज में पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रह चुके हैं। सेवानिवृत्ति के बाद भी कॉलेज में काम कर रहे हैं। साबरमती पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।