
डायमंड उद्योग में १० हजार को मिलेगा रोजगार
अहमदाबाद. मुंबई और सूरत के बाद अहमदाबाद के बापूनगर में डायमंड उद्योग का बड़ा केन्द्र हैं, जहां छोटी-बड़ी 12 हजार इकाइयां हैं। मौजूदा समय में इस उद्योग से 75 से 80 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है। आगामी समय में डायमंड पॉलिशिंग और कटिंग की नई इकाइयां लगाई जाएंगी, जिसमें दस हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। अहमदाबाद डायमंड एसोसिएशन के अध्यक्ष नरसिंहभाई घोरी (पटेल) शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
उन्होंने बताया कि बेल्जियम, रूस और कनाडा जैसे देशों से रफ डायमंड (हीरा) लाकर उनकी कटिंग और पॉलिशिंग की जाती हैं। हालांकि मुख्य केन्द्र मुंबई और सूरत है। अहमदाबाद में ज्यादातर लेबर वर्क होता है, जिसमें हर माह करीब 180 करोड़ रुपए का कारोबार होता है। डायमंड उद्योग में मंदी के सवाल पर उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। डायमंड इकाई बेहतर तरीके से संचालित हो रही है। पहले जहां 30 दिनों तक वैकेशन होता है, लेकिन इस बार सिर्फ 11 दिनों का ही वैकेशन रखा जा रही है। एसोसिएशन के सचिव मगनभाई पटेल ने दावा किया हीरा कटिंग और पॉलिशिंग इकाइयों में छह माह का प्रशिक्षण के बाद युवाओं को रोजगार दिया जाता है।
पीएफ राशि काटकर जमा नहीं कराने पर मामला
अहमदाबाद. ऐसे संस्थान जिन्होंने कर्मचारियों की भविष्य निधि काट ली, लेकिन यह राशि समय पर जमा नहीं कराई। भविष्य निधि, क्षेत्रीय कार्यालय, वटवा ने इस आरोप में पांच संस्थानों व उनके मालिकों के खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज कराया है।
जिन संस्थानों पर मामले दर्ज किए गए उनमें इसनपुर के आयुषी डवलपर्स, नारोल के मुकेश पुरोहित, लांभा के सतीष दवे, शाहवाडी में दीप एन्टरप्राइज, कांकरिया में महाकाली कंस्ट्रक्शन हैं। पीएफ-क्षेत्रीय कार्यालय वटवा के करीब 1700 संस्थानों ने पीएफ की देयराशि का भुगतान निर्धारित समय में जमा नहीं किया है। संस्थान के नियोक्ता की ओर से कर्मचारी के वेतन से भविष्य निधि की राशि काटकर निर्धारित समय पर जमा नहीं करवा रहे हैं। प्रत्येक माह में पन्द्रह दिन तक यह राशि ऑनलाइन जमा कराने का प्रावधान सरकार ने किया है। इस संबंध में पीएफ कार्यालय ने सभी चूककर्ता संस्थानों को व्यक्तिगत फोन के साथ-साथ एसएमएस, ई-मेल एवं पत्र से नोटिस किए हैं।
Published on:
28 Oct 2018 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
