28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिर सोमनाथ जिले में चार सीटों के लिए 1077 मतदान बूथ

गुजरात विधानसभा चुनाव

2 min read
Google source verification
गिर सोमनाथ जिले में चार सीटों के लिए 1077 मतदान बूथ

गिर सोमनाथ।

प्रभास पाटण. गिर सोमनाथ, जिले में गुजरात विधानसभा के चुनाव में 4 सीटों के लिए 588 मतदान केंद्रों पर 1077 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला कलक्टर राजदेवसिंह गोहिल ने बताया कि जिले में सोमनाथ, तालाला, कोडीनार (एससी) और ऊना निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि जंबूर के सिदी समुदाय के लिए विशेष मतदान केंद्र स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 19,171 मतदाताओं सहित कुल 9,99,415 मतदाता मतदान कर सकेंगे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उन्होंने आचार संहिता, खर्च नियंत्रण, नामांकन-पत्र, विविध मंजूरियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम आदि की जानकारी दी।

देवभूमि द्वारका जिले में 8722 दिव्यांग मतदाता

जामनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 1 दिसंबर को देवभूमि द्वारका जिले में कुल 8722 दिव्यांग मतदाता मतदान कर सकेंगे। जिले के 594216 में से सर्विस मतदाता 375, 80 साल से अधिक के 12783, युवा 17507 मतदाता शामिल हैं।
जिले में कुल 652 मतदान केंद्रों में से खंभालिया में 1 युवा, खंभालिया व द्वारका में 1-1 महिला, 7-7 दिव्यांग, 1-1 आदर्श, 1-1 इको फ्रेंडली केंद्र हैं। आसोटा के समीप अजाड टापू पर 21 पुरुष व 22 महिला सहित 43 मतदाताओं के लिए और बरडा डूंगर पर नेश क्षेत्र में किलेश्वर के समीप बेट द्वारका में विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

जूनागढ़ जिले में 11744 युवा करेंगे पहली बार मताधिकार का प्रयोग, 680 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग

जूनागढ़. गुजरात विधानसभा के चुनाव में जूनागढ़ जिले की पांच विधानसभा सीटों के 1346 मतदान केंद्रों पर 11744 युवा पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला कलक्टर रचित राज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में 1 दिसंबर को जिले के 1272307 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 657647 पुरुष, 614660 महिला, 20 अन्य, 14314 दिव्यांग, 11744 युवा मतदाता हैं।
जिला विकास अधिकारी मिरांत पारीख की अध्यक्षता में चुनाव खर्च की निगरानी के लिए कुल 74 टीमों का गठन किया गया है। कलक्टर ने कहा कि पांच विधानसभा क्षेत्रों के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग होगी, यानी संवेदनशील सहित कुल 1346 में से 680 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। 5 चुनाव अधिकारियों के साथ ही 11 सहायक चुनाव अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। चुनाव संचालन के लिए करीब 18 नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। मतदान प्रक्रिया के लिए 6266 कर्मचारी हैं।