22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में कोरोना के 1124 नए मरीज, छह की मौत

187240 हुए कुल मामले

less than 1 minute read
Google source verification
गुजरात में कोरोना के 1124 नए मरीज, छह की मौत

गुजरात में कोरोना के 1124 नए मरीज, छह की मौत

अहमदाबाद. प्रदेश में शनिवार को पूरे हुए 24 घंटों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 1124 और छह की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 187240 पर पहुंच गई। जबकि इस वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या भी 3797 पर पहुंच गई है। 995 मरीज ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।
गुजरात में कोरोना के दर्ज हुए नए 1124 मरीजों में से सबसे अधिक 216 अहमदाबाद जिले के हैं। इसके अलावा सूरत जिले में 191 है। राजकोट जिले में 144, वडोदरा जिले में 135, गांधीनगर में 50 तथा जामनगर जिले में 23 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जामनगर में मरीजों की संख्या में अन्य जगहों की तुलना में कमी आई है। अहमदाबाद में वृद्धि हुई है।
दूसरी ओर शनिवार को राज्य में कोरोना के कारण जिन छह मरीजों की मौत हुई है उनमें सबसे अधिक दो अहमदाबाद जिले के हैं। गांधीनगर, सूरत, बनासकांठा एवं अमरेली जिलों में भी एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। राज्य में मौत का आंकड़ा 3797 पर पहुंच गया है। एक दिन में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 995 रही। अब तक 170931 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं।

गुजरात में 12512 एक्टिव केस
राज्य के विविध भागों में उपचाराधीन कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 12512 है। इनमें से 71 वेंटीलेटर पर हैं जबकि 12441 स्थिर हैं। शनिवार को कोरोना के टेस्ट 52973 दर्शाए गए हैं। राज्य में कोरोना के कुल 6787440 टेस्ट किए जा चुके है। इसके साथ ही अब स्वस्थ होने की दर 9129 फीसदी हो गई है।