23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post offices: पांच वर्षों में सबसे ज्यादा 1142 डाकघर छत्तीसगढ़ में खोले गए

1142 post offices, Chhattisgarh, 5 years, Gujarat

2 min read
Google source verification
Post offices:

Post offices

उदय पटेल

अहमदाबाद. देश भर में गत पांच वर्षों में 5639 डाक घर खोले गए। इनमें सबसे ज्यादा 1142 डाकघर नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में खुले। इसके बाद 909 डाकघर एक और नक्सल प्रभावित राज्य झारखंड में खोले गए। गत दिनों लोकसभा में यह जानकारी केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री देवू सिंह चौहाण ने सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के सवाल के जवाब में दी।

उन्होंने बताया कि जरूरतमंद व न्यायोचित क्षेत्रों में डाक नेटवर्क की पहुंच को बढ़ाने के लिए मानदंडों के अनुसार डाकघरों को नए स्थानों पर बसाने के माध्यम से नए डाकघरों को खोला जाता है। नए पदों का सृजन करते हुए वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में नए डाकघर खोले गए हैं। छत्तीसगढ़ व झारखंड के अलावा पहले पांच राज्यों में गोवा सहित महाराष्ट्र शामिल है जहां 860 नए डाकघर खुले। मध्य प्रदेश में यह संख्या जहां 530 है वहीं तेलंगाना सर्कल में यह संख्या 517 है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 365, आंध्र प्रदेश में 354, ओडिशा में 338 तथा बिहार में 268 डाकघर खोले गए।

गुजरात में 73, राजस्थान में 60 पोस्ट ऑफिस खुले

गुजरात, दादरा नगर हवेली और दमण-दीव में 73 नए डाकघर खोले गए वहीं पड़ोसी राजस्थान में यह संख्या 60 है जबकि कर्नाटक में 46, तमिलनाडु व पुदुचेरी में 40, पंजाब में 38 डाकघर खुले। पूर्वोत्तर के राज्यों में गौर करें तो असम में यह संख्या 7 और अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम व नागालैंड मिलाकर 9 है। दिल्ली में 11, हिमाचल प्रदेश में 12, केरल में 13 और हरियाणा में 16 नए डाकघर खुले।

37 पोस्ट ऑफिस बंद

जहां तक इस दौरान डाकघरों के बंद होने की बात है तो गत पांच वर्षों में 37 डाकघर बंद किए गए। इनमें सबसे ज्यादा 14 दिल्ली में, दस हरियाणा, 8 एमपी, 3 तेलंगाना और 2 गोवा सहित महाराष्ट्र में शामिल हैं।

सबसे ज्यादा डाकघर यूपी में, गुजरात में 8844

लोकसभा में ही पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कार्यरत डाकघरों की संख्या 1,59, 225 है। इनमें सबसे ज्यादा 17885 डाकघर उत्तर प्रदेश सर्कल में है। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र सर्कल (गोवा सहित) है जहां पर 13688 , 11864 पोस्ट ऑफिस के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान, आंध्र प्रदेश (10606) चौथे और 10290 डाकघरों के साथ राजस्थान पांचवें पायदान पर है। गुजरात में यह संख्या 8844 है।

डाक विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या 4 लाख से ज्यादा है जिनमें 2.37 लाख से ज्यादा ग्रामीण डाकसेवक हैं।