
गुजरात में कोरोना के 1169 नए मरीज, 8 की मौत,गुजरात में कोरोना के 1169 नए मरीज, 8 की मौत,गुजरात में कोरोना के 1169 नए मरीज, 8 की मौत,गुजरात में कोरोना के 1169 नए मरीज, 8 की मौत,गुजरात में कोरोना के 1169 नए मरीज, 8 की मौत,गुजरात में कोरोना के 1169 नए मरीज, 8 की मौत,गुजरात में कोरोना के 1169 नए मरीज, 8 की मौत
अहमदाबाद. प्रदेश में सोमवार को पूरे हुए 24 घंटो में कोरोना के नए 1169 मरीज सामने आए हैं, जबकि आठ की मौत हो गई। लगातार पांचवा दिन है जब राज्य में कोरोना के मरीजों में कमी आई है। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले 152765 हो गए हैं। प्रदेश में अब तक 3577 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1442 दर्ज की गई है।
राज्य में कोरोना के नए मरीजों में सबसे अधिक 255 सूरत जिले के हैं। अहमदाबाद जिले में 184 मरीज सामने आए हैं। वडोदरा में 128, राजकोट में 122, जामनगर में 89 तथा गांधीनगर जिले में 36 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। गुजरात में मौत हुई आठ मरीजों में से सबसे अधिक तीन-तीन अहमदाबाद और सूरत के हैं। इसके अलावा राजकोट और गांधीनगर में भी एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 3577 पर पहुंच गया है।
133752 हो चुके हैं डिस्चार्ज
प्रदेश में सोमवार को 1442 मरीज डिस्चार्ज होने के साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या 133752 हो गई है। कोरोना से ठीक होने की दर भी बढ़कर 87.55 फीसदी हो गई है जो अब तक की सबसे अधिक है। सोमवार को कोरोना के कुल टेस्ट 51250 दर्शाए गए हैं। जिससे अब टेस्ट की संख्या भी 50 लाख के पार (5063684) हो गई है। फिलहाल राज्य में 15436 मरीज एक्टिव हैं। इनमें से 78 वेंटीलेटर पर है और 15358 स्टेबल हैं।
Published on:
12 Oct 2020 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
