
15वें वित्त आयोग 22 से गुजरात दौरे पर
गांधीनगर. 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह की अध्यक्षता में आयोग की टीम रविवार से गुजरात के चार दिनों के दौरे पर है। इस टीम के अन्य सदस्यों में शक्तिकांत दास, डॉ. अनूप सिंह, डॉ. अशोक लाहिड़ी, डॉ. रमेश चंद और सचिव अरविंद मेहता व अन्य अधिकारी शामिल हैं।
वित्त आयोग की टीम मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, मंत्रियों व राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात करेगी। इस दौरान राज्य सरकार के वित्त का विस्तृत लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा। अपने दौरे से पहले आयोग ने गुजरात के महा लेखाकर से वित्त से जुड़े सभी पहलुओं तथा सामाजिक व आर्थिक मुद्दे के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठकों के साथ-साथ राज्य सरकार आयोग को अपनी मुख्य योजनाओं के बारे में बताएगी।
आयोग के सदस्य 24 जुलाई को गांधी आश्रम जाएंगे। इसके अलावा इसी दिन आयोग की टीम सरदार सरोवर बांध, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, गिफ्ट सिटी का भी दौरा करेगी।
टीम के सदस्य 25 जुलाई को राजकोट में आजी-1 बांध, सौनी योजना चरण-2 तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत समेकित कमान व नियंत्रण केन्द्र (आईसीसीसी) को भी देखेंगे।
आयोग विभिन्न राजनीतिक दलों से भी मिलेगा। इसके अलावा आयोग के सदस्य व्यापार व उद्योग प्रतिनिधियों से भी रूबरू होंगे। राज्य वित्त आयोग से जुड़े शेष मुद्दों तथा शहरी स्थानीय संस्थानों व पंचायती राज संस्थानों के फंड व अन्य पहलुओं को समझने के लिए गहन सत्र का आयोजन किया गया है।
राज्य में अब तक मौसम की आधी से ज्यादा बारिश
गांधीनगर. राज्य में अब तक मौसम की आधी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटे में अहमदाबाद-गांधीनगर सहित दक्षिण और उत्तर गुजरात में बारिश हुई है। राज्य में शनिवार शाम चार बजे तक राज्य की 53 तहसीलों में अच्छी बरसात रिकॉर्ड की गई है।
इस तरह मौसम का कुल औसत राज्य में ५१.३५ फीसदी बारिश हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा दक्षिण गुजरात में 67.53 फीसदी बारिश हुई है। इसके अलावा सौराष्ट्र में 58.55 फीसदी हो चुकी है। पूर्व-मध्य गुजरात में 38.03 फीसदी, उत्तर गुजरात में 27.48 फीसदी, सौराष्ट्र में कच्छ क्षेत्र में 11.08 फीसदी बारिश हो चुकी है।
Published on:
21 Jul 2018 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
