
Gandhidham News चोरी के 16 मोबाइल फोन बरामद, दो किशोर हिरासत में
Gandhidham News गांधीधाम. कच्छ Kutch जिले के पुराने कंडला Kandla में 3 श्रमिकों के मोबाइल Mobile फोन चोरी होने का मामला कंडला मरीन थाने में दर्ज होने के बाद जांच के दौरान पुलिस Police ने चोरी के 16 मोबाइल फोन बरामद कर दो किशोरों को हिरासत में लिया है।
पुराने कंडला में साले मोहम्मद के मकान में रहने वाले अन्य राज्य के वेल्डर हरेराम चौहाण ने कंडला मरीन थाने में मामला दर्ज करवाया। शिकायत के अनुसार उसका व कमरे में रहने वाले श्रमिक बाबूलाल चौहाण का और पड़ोस के कमरे में रहने वाले नगेंद्र प्रसाद का मोबाइल फोन चोरी हो गया।
कंडला मरीन थाने के कांस्टेबल अजयसिंह झाला व जयपालसिंह परमार को मुखबिर से सूचना मिलने पर कंडला में रेलवे झोपड़े में रहने वाले दो किशोरों को पुलिस ने पकड़ा। उनके कब्जे से चोरी के 16 मोबाइल फोन बरामद होने पर दोनों को हिरासत में लिया है।
1700 किलो शंकास्पद गेहूं जब्त, दो लोगों को पकड़ा
Gandhidham News गांधीधाम. कच्छ जिले के गांधीधाम में सर्किट हाऊस के समीप से पुलिस ने एक मिनी ट्रक से 1700 किलो शंकास्पद गेहूं जब्त कर दो लोगों को पकड़ा है।
उपाधीक्षक मुकेश चौधरी व निरीक्षक पी.एन. जिंजुवाडिया के निर्देशन में गांधीधाम बी डिविजन थाने की टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। उप निरीक्षक आर.के. देसाई व टीम ने गांधीधाम में सर्किट हाऊस के समीप एक मिनी ट्रक को रुकवाया। तलाशी के दौरान मिनी ट्रक से 1700 किलो शंकास्पद गेहूं जब्त किए। मौके से अतुल उर्फ अर्जुन भानुशाली व भगु कालबेलिया को पकड़ा।
34 किलो गांजा जब्त, एक गिरफ्तार
राजकोट Rajkot . अमरेली Amreli जिले की सावरकुंडला तहसील के भोकरावा गांव में एक वाड़ी से पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने 34 किलो से अधिक गांजा जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर भोकरवा गांव निवासी काना सोडा की वाड़ी में छापा मारा। मौके से 3 लाख 39 हजार 50 रुपए का 34 किलो 880 ग्राम गांजा जब्त कर काना को गिरफ्तार किया। जब्त गांजा व काना को सावरकुंडला ग्रामीण थानाकर्मियों के हवाले कर मामला दर्ज करवाया गया।
Published on:
16 May 2022 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
