20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंकलाव में उल्टी-दस्त के १८१ मरीज

हैजा के दो मरीज

2 min read
Google source verification
Two patients of cholera

आंकलाव में उल्टी-दस्त के १८१ मरीज

आणंद. जिले के आंकलाव शहर में बारिश खिंचने के चलते एक ओर जहां लोग उमस व गर्मी से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर, दूषित पानी के चलते हैजा व उल्टी-दस्त जैसी बीमारियां फैलने से लोगों में दहशत व्याप्त है। हालात यह हैं कि अगस्त महीने के प्रारंभ में ही पांच दिनों में उल्टी-दस्त के १८१ व हैजा ग्रस्त दो मरीजों को भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार आंकलाव शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उल्टी-दस्त की शिकायतें उठने लगी हैं। लोगों को आशंका है कि अनेक स्थलों पर पीने के पानी की लाइन में रिसाव के कारण नलों में दूषित पानी आ रहे है, जिसके कारण बीमारियां फैल रही हैं। उल्टी-दस्त के मरीज आंकलाव सामूहिक केन्द्र में उपचार ले रहे हैं, जबकि १२ मरीजों को वडोदरा के गोत्री में रेफर किया गया है। दूसरी ओर, उल्टी-दस्त के मरीज बढऩे के साथ ही नगरपालिका प्रशासन भी हरकत में आ गया है। नगरपालिका के हेल्थ विभाग की ओर से जलजन्य रोगों को रोकने के लिए पानी मुख्य स्त्रोत व घर में क्लोरिन टेस्ट किए गए। इसके अलावा, क्लोरिन गोली वितरित की जा रही है। साथ ही खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे हैं।


स्वास्थ्य विभाग की ११ टीमें :
ब्लॉक हेल्थ ऑफिसर सिराजभाई बोहरा के अनुसार आंकलाव में उल्टी-दस्त के १८१ व हैजा के २ मरीज सामने आए हैं, जबकि मच्छरजन्य रोगों की अधिकारिक जानकारी नहीं, लेकिन निजी अस्पतालों में कुछ मरीज दिखाई दे रहे हैं।
आंकलाव शहर के नानो वाटो, मोटो वाटो, प्रजापति वास, भाटवाडा क्षेत्र, दवे की खडकी, गोलवाड सहित आसपास के क्षेत्रों में उल्टी-दस्त के मरीज है। पिछले दो दिनों में मरीजों की संख्या कम हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ११ टीमें बनाई गई है, जो संबंधित क्षेत्रों में जांच कर रही हैं। आंकलाव शहर में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर सर्वे शुरू किया है।

तेंदुओं की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी तीन दिन के रिमांड पर
जूनागढ़. गिर जंगल के पूर्व विभाग में धारी के निकट तीन तेंदुओं की हत्या के मामले में गिरफ्तार भूपत रवजी देवीपूजक को अदालत ने तीन के रिमांड पर सौंपने का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को धारी के निकट एक नर व दो मादा तेंदुओं के शव मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों की मौत जहर से होने की जानकारी मिली थी। वन विभाग के अनुसार तीनों तेंदुओं ने जिस श्वान के शव का लुत्फ उठाया था, उस शव में ही भूपत ने जहर मिला दिया था, जिससे तीनों की मौत हो गई। इस मामले में संलिप्त अन्य एक की तलाश जारी है।