24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कडाणा बांध से छोड़ा २.५ लाख क्यूसेक पानी

१७ गेट खोले, ४२ गांवों अलर्ट

less than 1 minute read
Google source verification
कडाणा बांध से छोड़ा २.५ लाख क्यूसेक पानी

कडाणा बांध से छोड़ा २.५ लाख क्यूसेक पानी


अहमदाबाद.. महिसागर जिले के कडाणा बांध में लगातार बढ़ रहे पानी के संग्रह को नियंत्रण के लिए मंगलवार सुबह महिसागर नदी में करीब ढाई लाख क्यूसेक पानी छोडऩा शुरू किया। जिससे नदी के आसपास वाले ४२ गांवों को अलर्ट किया गया है। बढ़ते जलस्तर के चलते कई पुल और मार्गों को भी यातायात के लिए बंद करना पड़ा है।
कडाणा डेम के ऊपरी भाग में हुई भारी बारिश के कारण मही बजाज सागर डेम का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। बांध में तीन लाख क्यूसेक पानी की आवक होने से जलस्तर ४१६ फीट तक पहुंच गया है। हाल में बांध का जलस्तर खतरे के निशान (४१९ फीट)से ऊपर पहुंच गया है। बांध में क्षमता का ९३ फीसदी पानी का संग्रह हो गया है। हाडोल पुल के ऊपर तक पानी पहुंचने के कारण लूणावाड़ा-अहमदाबाद हाईवे को बंद करना पड़ा है।
गलतेश्वर ब्रिज भी यातायात के लिए बंद
कडाणा डेम से पानी छोडऩे के कारण महिसागर नदी में पानी का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे वडोदरा और महिससागर जिले को जोडऩे वाला गलतेश्वर-वरसडा ब्रिज को सतर्कता के लिए बंद करना पड़ा। हाल में ब्रिज के नीचे से पानी बह रहा है।
नदी के किनारों के समीप के गांवों को किया अलर्ट
बजाज सागर डेम से पानी छोडऩे की सूचना मिलते ही कडाणा बांध के १७ दरवाजे छह फीट तक खोल दिए गए हैं। उनमेे से २.५ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण घोडियार पुल को भी यातायात के लिए बंद किया गया है। महिसागर नदी के किनारे बसे ४२ गांवों को अलर्ट किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि नदी में बढ़ते पानी के स्तर से कुछ गांवों तक पानी पहुंच सकता है।