भुज. कच्छ जिले के अंजार में अंजार कुंभार सुन्नी मुस्लिम जमात की ओर से अंजार में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 20 मुस्लिम व 5 हिन्दू जोड़े हमसफर बने।
समारोह में दो किन्नरों – जयश्री डे और दीदी प्रमिला डे ने 5 हिन्दू व 20 मुस्लिम युवतियों को सहयोग किया। पंडित लाला महाराज ने हिंदू जोड़ों का विवाह करवाया। सैयद गुलाम मुस्तफा मांडवी वाले ने निकाह पढ़ाया। हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजन किया गया।
अंजार के विधायक त्रिकम छांगा, गोवर्धन पर्वत के महंत त्रिकमदास, अंजार थाने के निरीक्षक शैलेंद्रसिंह सिसोदिया के अलावा फैनी शाह, बसंत कोडरानी ने नवयुगलों को आशीर्वाद दिया। संयोजक सादिक रायमा के अलावा रायमा यूथ सर्कल के अनवर शाह बाबू, पार्षद सैयद मोहम्मद गुलाम, जमीयत उलेमा हिंद के हारून शेख आदि ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।