अहमदाबाद. शहर के कुबेरनगर क्षेत्र स्थित संत हिरदाराम स्वामी बसंतराम सेवा ट्रस्ट की ओर से रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 226 लोगों ने रक्तदान किया। ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी एवं सचिव मुरली गोलाणी ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए हर वर्ष कुबेरनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। यही कारण है कि एक ही दिन में 226 लोगों ने रक्त का दान किया। उनके अनुसार एकत्र हुए रक्त को थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के अलावा अन्य जरूरतमंद लोगों के उपयोग में आता है। रक्त को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल की ब्लड बैंक में दिया जाता है। ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों को पढ़ाई में आर्थिक सहयोग तथा जरूरतमंद महिलाओं को रोजगारी के साधन भी उपलब्ध कराए जाते हैं। शिविर में हरीश खटनानी, विजय जयसिंघानी, मूलचंद दलवाणी, महेंद्र खटनानी, इंदिरा सुखवानी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।