20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य में 23 आईपीएस, एसपीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां किया नियुक्त

23 IPS ,SPS Officer transfer in Gujarat, 7 ASP get Promotion ब्रह्मभट्ट को बनाया सीआईडी क्राइम का एडीजीपी  

2 min read
Google source verification
राज्य में 23 आईपीएस, एसपीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां किया नियुक्त

राज्य में 23 आईपीएस, एसपीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां किया नियुक्त

Ahmedabad. गुजरात सरकार ने शनिवार देर रात 23 आईपीएस और एसपीएस अधिकारियों के तबादले व पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। एडीजीपी (जांच) आर बी ब्रह्मभट्ट को स्थानांतरित कर सीआईडी क्राइम एवं रेलवे का एडीजीपी बनाया गया है। डीजीपी आशीष भाटिया को इसके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है। राज्य के एडीजीपी पुलिस सुधार और जांच के पद का अतिरिक्त प्रभार आईजीपी (प्रशासन) ब्रजेश कुमार झा को सौंपा गया है। वडोदरा एसआरपीएफ ग्रुप वन के कमांडेंट एम डी जानी को साबरकांठा जिले में मुलेठी स्थित एसआरपीएफ ग्रुप 6 का कमांडेंट नियुक्त किया है। सूरत शहर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आर टी सुश्रा को सूरत शहर में ही जोन-1 का डीसीपी नियुक्त किया है। भचाऊ में एसआरपीएफ ग्रुप 16 की कमांडेंट सुधा पांडे को राजकोट एसआरपीएफ ग्रुप 13 का कमांडेंट बनाया है। सूरत शहर जोन वन डीसीपी एस वी परमार को राजकोट शहर जोन वन का डीसीपी, सूरत शहर की डीसीपी ऊषा राडा को सूरत शहर जोन तीन का डीसीपी, बी आर पटेल को सूरत शहर जोन छह का डीसीपी, सागर बागमार को सूरत शहर जोन चार का डीसीपी, भगीरथ गढ़वी को सूरत शहर जोन दो का डीसीपी, हर्षद मेहता को सूरत शहर जोन पांच का डीसीपी बनाया है।
आणंद के पुलिस अधीक्षक अजीत राज्याण को अहमदाबाद के साइबर क्राइम का डीसीपी नियुक्त किया गया है। राजकोट शहर जोन वन डीसीपी प्रवीण कुमार को आणंद का एसपी नियुक्त किया है। डॉ. हरपाल सिंह जाड़ेजा को वडोदरा एसआरपीएफ ग्रुप वन का कमांडेंट, फाल्गुनीबेन पटेल को एसआरपीएफ ग्रुप 12 का कमांडेंट बनाया है। जसूभाई देसाई को सूरत सेंट्रल जेल लाजपोर का सुप्रीटेंडेंट बनाया गया है। ज्योति पटेल को वडोदरा शहर ट्रैफिक का डीसीपी बनाया गया है।

यादव को लॉ एंड ऑर्डर एसपी का प्रभार
जहरीली शराबकांड के चलते अहमदाबाद ग्राम्य पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर मेट्रो सुरक्षा एसआरपी के कमांडेंट बनाए गए वीरेन्द्र सिंह यादव को राज्य के कानून एवं व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) के एसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। स्टेट मॉनीटरिंग सेल एसपी निर्लिप्त राय को इससे मुक्ति दी गई है।

सात एएसपी को पदोन्नति
राज्य के सात एएसपी को सीनियर टाइम स्केल में पदोन्नति देते हुए स्थानांतरित किया गया है। इनमें जम्बूसर डिवीजन की एएसपी विशाखा डबराल को महेसाणा एसआरपीएफ ग्रुप 15 का कमांडेंट, वापी के एएसपी श्रीपाल सेशमा को एसआरपीएफ ग्रुप तीन का कमांडेंट, भावनगर के एएसपी हसन सफीन मुस्तफा अली को अहमदाबाद शहर ट्रैफिक डीसीपी बनाया है। दाहोद के झालोद के एएसपी विजय सिंह गुर्जर को एसआरपीएफ ग्रुप 14 का कमांडेंट, थराद की एएसपी पूजा यादव को राजकोट शहर में ट्रैफिक विभाग का डीसीपी, भरूच के एएसपी विकास सुंदा को गांधीनगर में तटीय सुरक्षा का एसपी, वेरावल के एएसपी ओमप्रकाश जाट को गांधीनगर सीआईडी-आईबी का एसपी बनाया गया है।