19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में 25 हजार करोड़ का सट्टा!

भारत-आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल को लेकर देशभर में 25 हजार करोड़ का

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Mar 26, 2015

अहमदाबाद।भारत-आस्ट्रेलिया के बीच
विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल को लेकर देशभर में 25 हजार करोड़ का
सट्टा लगने का अनुमान है। अकेले गुजरात के सट्टा बाजार में में करीब 3 से 5 हजार
करोड़ का सट्टा लगाने की बात कही जा रही है। गुरूवार को सिडनी में होने वाले
सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान आस्ट्रेलिया को पसंदीदा माना जा रहा
है।

गुजरात में सट्टा बाजार के पसंदीदा जगह उत्तर गुजरात के तीन स्थल-ऊंझा,
डीसा व पालनपुर हैं। सूत्रों के अनुसार यहां के सौदे मुंबई में बुक होंगे, वहीं
मुंबई के सौदे दुबई, सिंगापुर व नेपाल में बुक होंगे।

दुबई पर सभी लोगों की
निगाह के बाद अब सौदे के लिए सबसे पसंदीदा जगह नेपाल बन गया है। यह बुकियों के लिए
स्वर्ग माना जा रहा है। गुरूवार के सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) में होने वाले
सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया को फेवरेट बताते हुए सट्टेबाजों ने एक रूपए के
78 से 81 पैसे का भाव बताया है। वहीं भारत का भाव 2.25-2.50 रूपए बताया जा रहा है।
दोनों टीम विश्व कप टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में आमने-सामने
होंगी।

टॉस जीतेगा भारत

टॉस के लिए फेवरिट भारत को बताया जा रहा है।
इसके लिए सट्टेबाजों में यह संभावना व्यक्त की गई है कि भारत टॉस जीतने के बाद पहले
बल्लेबाजी करेगा। भारत के पहले बल्लेबाजी करने पर भारत 50 ओवर में 269-289 रन
बनाएगा वहीं आस्ट्रेलिया 275-300 रन बना सकता है। पहले दस ओवर में भारत के 52-54 रन
बनेंगे, वहीं आस्ट्रेलिया के 63-65 रन बनेंगे। पहले दस ओवर के लिए दोनों टीमों के
भाव बराबर हैं।

कोहली-रैना नहीं चलेंगे :


सट्टेबाजों में यह माना
जा रहा है कि इस मैच में भारतीय उप कप्तान विराट कोहली व सुरेश रैना अच्छा प्रदर्शन
नहीं करेंगे। वहीं भारतीय ओपनर रोहित शर्मा व शिखर धवन के साथ भारतीय कप्तान
महेन्द्र सिंह धोनी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। रोहित के भाव 1.90-2.00 रूपए हैं वहीं
धवन का भाव सबसे अच्छा 1.45-1.50 रूपए। धोनी के भाव 2.30 रूपए से 2.50 रूपए है।


रविन्द्र जाडेजा के भी हरफनमौला प्रदर्शन करने की संभावना जताई गई है। भारत
का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरेगा। भारतीय गेंदबाजों में सबसे अच्छी
गेंदबाजी मोहम्मद शमी की बताई जा रही है। सट्टेबाजों की मानें तो शमी के तीन विकेट
लेने की संभावना है। शमी 17 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में
तीसरे नंबर पर हैं।

फिंच, स्मिथ, वाटसन करेंगे अच्छा प्रदर्शन
:


उधर आस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच, स्टीवन स्मिथ व
शेन वाटसन बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। स्मिथ का भाव 1.13-1.15 रूपए, फिंच का भाव
1.60-1.65 तथा वाटसन का भाव 1.75-1.80 रूपए है। मेजबान की ओर से बेहतरीन फॉर्म में
चल रहे तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 4 विकेट लेंगे। स्टार्क इस टूर्नामेंट में सबसे
ज्यादा 21 विकेट लेने वाले न्यूजीलैण्ड के ट्रेंट बोल्ट के बाद 18 विकेट के साथ
दूसरे स्थान पर हैं।