
file photo
अहमदाबाद. गुजरात में अब प्रतिदिन कोरोना के केस कम हो रहे हैं। प्रदेश में मंगलवार को नए मरीजों की संख्या 285 दर्ज की गई है। जबकि एक मरीज की मौत हो गई। अब प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 262126 हो गई है और इस वायरस की वजह से कुल 4389 की मौत हो गई।
प्रदेश में मंगलवार को सामने आए नए 285 मरीजों में से सबसे अधिक वडोदरा जिले के 86 हैं। इसके अलावा अहमदाबाद में 61 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें 60 अहमदाबाद शहर और एक जिले में दर्ज हुआ है। जबकि सूरत जिले में 37 और राजकोट में 31 मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामले 262126 हो गए हैं। मंगलवार को अहमदाबाद शहर में एक मरीज ने दम तोड़ दिया।
3203 एक्टिव मरीज, 29 वेंटिलेटर पर
राज्य में अब कोरोना के 3203 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 29 वेंटिलेंटर पर हैं जबकि 3174 की हालत स्थिर बताई गई है। 422 मरीजों को 24 घंटे में डिस्चार्ज किया गया है। अब तक इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 254531 हो गई है। कोरोना की रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.10 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो अब तक की सर्वाधिक है।
गुजरात में 40 हजार से अधिक ने लगवाए कोरोना के टीके
अब तक लगे 3.92 लाख से अधिक को टीका
अहमदाबाद. राज्य में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण जारी है। मंगलवार को प्रदेश 40 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली है। इसके साथ ही अब तक प्रदेश में 3.92 लाख से अधिक को ये टीका लगाए जा चुके हैं।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुजरात में गत 16 जनवरी से शुरू की गई कोरोना की वैक्सीन के अन्तर्गत अब तक 392154 लोगों ने कोरोना के टीके ले लिए हैं। राज्य में पहले चरण के बाद अब टीकाकरण का दूसरा चरण चल रहा है। मंगलवार को कुल 40550 लोगों ने 684 केन्द्रों से टीका लिए हैं। दावा किया गया है कि टीका ले चुके इन लोगों में से किसी को गंभीर दुष्प्रभाव नहीं हुआ है।
Published on:
02 Feb 2021 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
