
Ahmedabad: आईपीएल मैच के पहले दिन स्टेडियम में पहुंचेगे इतने दर्शक, यह सुविधा मिलेगी फ्री
Ahmedabad. शहर के मोटेरा इलाके में स्थित 1.32 लाख दर्शक क्षमता के साथ विश्व के सबसे बड़े मैदान नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की शुरुआत होने वाली है। गुजरात टाइटन्स व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले पहले मैच में एक लाख से ज्यादा दर्शक उपस्थित रहेंगे। इसे देखते हुए अहमदाबाद शहर पुलिस ने शहर व बाहर से आने वाले वाहन चालकों के पार्किंग के लिए 20 पार्किंग प्लॉट बनाए हैं। जहां वाहन पार्क करने के लिए ऑनलाइन पार्किंग प्लॉट बुक करना होगा। इसके लिए चार्ज देना होगा। विसत व तपोवन सर्कल के पास स्थित पार्किंग प्लॉट से स्टेडियम के पास तक 79 शटल वाहन के जरिए वाहन चालकों को फ्री में पहुंचाया जाएगा। मैच के दौरान ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था में 3100 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
हर 8 मिनट पर मिलेगी मेट्रो, बीआरटीएस की 29 अतिरिक्त बसें भी
अहमदाबाद शहर ट्रैफिक उपायुक्त (पश्चिम) नीता देसाई ने बताया कि 31 मार्च को रात 7.30 बजे मैच शुरू होगा लेकिन उस दिन आईपीएल का शुभारंभ भी होगा, जिससे स्टेडियम में प्रवेश दोपहर तीन बजे से मिलना शुरू हो जाएगा। मैच देखने आने वालों को आसानी रहे इसलिए मैच के दिनों में मेट्रो ट्रेन की सुविधा हर स्टेशन से 8 से 10 मिनट पर मिलेगी। मेट्रो सेवा रात डेढ़ से ढाई बजे तक शुरू रहेगी। मोटेरा तक बीआरटीएस की 29 अतिरिक्त बसें चलेंगीं। एएमटीएस की भी अतिरिक्त बसें चलेंगीं। 20 पार्किंग प्लॉट बनाए हैं, जिसमें चार दुपहिया वाहन के लिए, 15 चार पहिया वाहन के लिए एक वीवीआईपी प्लॉट है। संभव हो तो मेट्रो, बीआरटीएस, एएमटीएस बस के जरिए स्टेडियम पहुंचें।
मोबाइल, पर्स के अलावा सभी वस्तुएं प्रतिबंधित
अहमदाबाद पूर्व के ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त व जोन दो के प्रभारी उपायुक्त सफीन हसन ने बताया कि मैच के दिनों में ट्रैफिक व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था में 3100 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जिसमें 9 डीसीपी, 16 एसीपी, 36 पीआई, 96 पीएसआई और 3021 पुलिसकर्मी शामिल हैं। स्टेडियम के अंदर निजी सिक्योरिटी के 800 जवान रहेंगे। स्टेडियम के अंदर दर्शकों को उनके मोबाइल फोन और पर्स के अलावा अन्य कोई भी वस्तु अंदर लेने की मंजूरी नहीं होगी। जिससे वे अन्य वस्तु साथ ना लावें।
जनपथ से मोटेरा तिराहे का मार्ग दोपहर दो बजे से बंद
मैच वाले दिन 31 मार्च व अन्य दिनों में जनपथ तिराहे से मोटेरा तिराहे तक का मार्ग सभी प्रकार के वाहन के लिए बंद रहेगा। इसकी जगह वाहन चालक विसत तिराहे से ओएनजीसी सर्कल होते हुए तपोवन सर्कल की ओर से जा सकेंगे।
Published on:
29 Mar 2023 10:06 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
