
लकी होटल में करीब 32 कब्र, कब्र पर चढ़ाए जाते हैं हर दिन फूल चढ़ाए जाते हैं
अहमदाबाद. इस शहर में यह एक ऐसी जगह जहां पर लोग कब्र के बीच चाय की चुस्की लेते हैं। शहर में लाल दरवाजे के पुराने इलाके में स्थित इस लकी होटल में करीब 32 कब्र है। मकबूल फिदा हुसैन की इस जगह से इस कदर मोहब्बत थी कि उन्होंने अपनी एक पेंटिंग भी इस होटल को भेंट की। वर्ष 2004 में उन्होंने अपनी पेंटिंग होटल के मालिक मोहम्मद को दी थी जिसमें कलमा उकेरी हुई हैं। हुसैन यहां अक्सर यह कहा करते थे कि इस होटल में आकर उन्हें जिंदगी और मौत का एहसास होता है।
होटल के पार्टनर कृष्णन कुट्टीभाई ने बताया कि केरल के कालीकट के रहने वाले के एच मोहम्मद ने 50 वर्ष पहले इस होटल की स्थापना की। उनका कहना है कि मोहम्मद भाई तो अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन करीब 50 वर्ष पहले उन्होंने अहमदाबाद के रायखड इलाके में पहली होटल खोली। बाद में वह होटल बंद कर उन्होंने लाल दरवाजा वाला यह होटल शुरु किया।
कुट्टीभाई के मुताबिक हुसैन जब भी अहमदाबाद आते थे तो यहां वे जरूर आते थे। वे कहते हैं कि इस कब्र की वजह से उनका व्यवसाय दिन-ब-दिन तरक्की कर रहा है। लोगों को कभी भी इन कब्र के बीच बैठने में कोई परेशानी नहीं होती।
रेस्टोरेंट के कर्मचारी अब्दुल रज्जाक मंसूरी ने बताया कि कब्र को हर दिन सजाया जाता है, इन पर फूल चढ़ाए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर लोग चाय पीने तो आते हैं और साथ में कब्र देखकर मन्नतें मांगते हैं। कहते हैं इन कब्रों के सामने आंखें बंद कर मन्नत मांगने के बाद दुआ कुबूल होने पर लोग कब्र पर चादर चढ़ाते हैं। यहां पर लाने वाले लोगों का एक भरोसा है कि यहां मालिक से जो भी मांगेगे वह उन्हें मिल सकेगा।
Published on:
25 Apr 2019 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
