
नकली सोना जमा कराकर ले लिया ३५ लाख का ऋण!
राजकोट. आईसीआईसीआई बैंक में नकली सोना जमा कराकर ३४ लाख ६९ हजार रुपए का ऋण लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गोंडल रोड पर जयनाथ कॉम्प्लेक्स स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा प्रबंधक रजनीबेन मकाणी की शिकायत के आधार पर भक्तिनगर पुलिस ने दम्पत्ति सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
मकाणी ने गुरुवार को दर्ज कराई प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि राजकोट में गायत्रीधाम सोसायटी निवासी जयदीप उर्फ युवराजसिंह उर्फ लक्कीराजसिंह जाडेजा, सुरेन्द्रनगर निवासी राजदीपसिंह डाभी, राजदीप की पत्नी अंजलीबा एवं यश चावड़ा ने नकली सोने पर ऋण लिया था। प्राथमिकी में बताया कि चारों ने धातु पर सोने की परत लगाई और फर्जी होलमार्क कर सोना बैंक में जमा कराया और आईसीआईसीआई बैंक की गोंडल रोड शाखा, मवडी रोड शाखा एवं अन्य एक शाखा में अलग-अलग तारीख को ३४ लाख ६९ हजार ८७५ रुपए का ऋण ले लिया। आरोपियों में नकली सोने के साथ-साथ दस्तावेजों में नाम भी फर्जी दर्शाए थे।
भक्तिनगर पुलिस ने शुक्रवार को जयदीप जाडेजा, राजदीपसिंह एवं उसकी पत्नी अंजलीबा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि यश अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
बाइक हटाने के झगड़े में दो भाइयों पर हमला
राजकोट. मवडी प्लॉट के निकट नवलनगर में बाइक हटाने की कहने पर हुए झगड़े में एक परिवार ने दो भाइयों पर हमला कर दिया। जख्मी दोनों भाइयों को अस्पताल में पहुंचाया गया। गुरुवार रात हुए इस हमले के बाद पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
पुलिस के अनुसार नवलनगर-३ निवासी लखमण उर्फ लखन सुरेश मेवाड़ा (३४) एवं उनका छोटाभाई मारुति मेवाड़ा (३२) गुरुवार रात को घर के निकट थे। इस दौरान पड़ोसी एवं कुख्यात कानो उर्फ लालो डाया बोरिया, उसकी माता हंसाबेन, पिता डाया एवं नागजी वरु ने दोनों भाइयों के साथ झगड़ा किया और चाकू से हमला कर दिया। जख्मी दोनों भाइयों को निजी अस्पताल में पहुंचाया गया।
मालवीया नगर पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार लखन स्कूल वेन चलाते हैं, जबकि मारुति रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। गुरुवार रात को कानो उर्फ बाला ने अपनी बाइक पार्क की, जिससे वेन रखने की जगह नहीं रही थी। ऐसे में लखन ने काना को बाइक हटाने का कहा था, जिससे आक्रोशित काना सहित परिवार के सदस्यों ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। पुलिस ने हमलावर डाया बोरिया, हंसाबेन एवं नागजी वरु को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कानो उर्फ लालो एवं उसका भाई संजय फरार हो गया।
Published on:
01 Jun 2018 10:55 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
