20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Monsoon News कडाणा बांध से 4 लाख क्यूसेक पानी माही नदी में छोड़ा

नदी के किनारे खानपुर, कडाणा और लुणावाड़ा तहसीलों के कई गांवों को किया सतर्क

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat Monsoon News कडाणा बांध से 4 लाख क्यूसेक पानी माही नदी में छोड़ा

Gujarat Monsoon News कडाणा बांध से 4 लाख क्यूसेक पानी माही नदी में छोड़ा

दाहोद. महीसागर जिले के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश की वजह से कडाणा बांध Kadana Dam का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। बांध जलस्तर Roule leval को बनाए रखने के लिए यहां से महीसागर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।

प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है। जिले के ऊपरी क्षेत्रों से लगातार पानी की आवक होने से यहां के महीबराज सागर बांध में पानी एकत्र हो रहा है।

महीबराज सागर बांध से हाल ही में कडाणा बांध में एक लाख 63 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। दूसरी ओर अन्य क्षेत्रों से भी इस बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है। बांध की क्षमता को देखते हुए यहां से महीसागर नदी में पानी छोड़ा गया है। नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए इसके आसपास के गांवों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।