19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में गुजरात के 4० युवा सफल

स्पीपा के 40 विद्यार्थियों में एक युवती भी शामिल,अब साक्षात्कार की बारी, दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण

2 min read
Google source verification
SPIPA

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में गुजरात के 4० युवा सफल

अहमदाबाद. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से २८ सितंबर से ७ अक्टूबर २०१८ के दौरान ली गई सिविल सेवा मुख्य लिखित परीक्षा-2018 में गुजरात से शिरकत करने वाले १४६ में से ४० विद्यार्थियों ने सफलता पाई है। गुरुवार को यूपीएससी की ओर से मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।
गुजरात से सफल हुए सभी ४० विद्यार्थी स्पीपा के हैं। स्पीपा के १३१ विद्यार्थियों ने मुख्य परीक्षा दी थी। ४० में एक युवती है। अब अगला पड़ाव साक्षात्कार का है। साक्षात्कार की शुरूआत चार फरवरी २०१९ से होगी। बीते साल स्पीपा के ४४ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे, जिसमें से छह युवतियां थीं। इनमें से २० ने साक्षात्कार में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
देशभर में ली गई सिविल सेवा प्रिलिम परीक्षा-२०१८ में तीन लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से १०४६८ विद्यार्थी मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण हुए। इसमें गुजरात के १४६ विद्यार्थी थे, जबकि १३१ स्पीपा के थे। इन विद्यार्थियों ने २८ सितंबर से ७ अक्टूबर २०१८ के दौरान ली गई सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में शिरकत की। इसमें से स्पीपा के ४० विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल कुल ७८० पद के लिए परीक्षा ली जा रही है।
सरदार पटेल लोक प्रशासन संस्थान (स्पीपा) के कार्यकारी महानिदेशक धनंजय द्विवेदी ने बताया कि स्पीपा के ४० विद्यार्थी यूपीएससी मुख्य परीक्षा-2018 में उत्तीर्ण हुए हैं। उन्हें इंटरव्यू में सफल होने के लिए स्पीपा की ओर पर्सनालिटी टेस्ट एवं ग्रुप डिस्कशन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गुजरात के विद्यार्थियों का सिविल सेवा परीक्षा में परिणाम सुधारने के लिए और गुजरात के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस परीक्षा में शामिल होने को प्रेरित करने के लिए स्पीपा के जरिए प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है।
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-२०१८ में पास होने वाले गुजरात (स्पीपा) के विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते साल यह प्रतिशत ४.३८ था, जो इस साल २०१८ में बढ़कर ५.१२ प्रतिशत हुआ है। वर्ष २०१८-१९ सिविल सेवा प्रिलिम परीक्षा में ४०० विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से १३१ उत्तीर्ण हुए। जिन्होंने मुख्य परीक्षा दी। उसमें से ४० मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं और अब साक्षात्कार लिया जाएगा। उसमें सफल होने पर निर्णायक परिणाम घोषित होगा।
स्पीपा की संयुक्त निदेशक (स्टडी) शबाना कुरैशी ने बताया कि गुजरात से मुख्य लिखित परीक्षा में सफलता पाने वाले ४० उम्मीदवारों में सिर्फ एक ही युवती है। बीते वर्ष ४४ विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में सफल हुए थे। उसमें छह युवतियां थीं। कई ऐसे भी विद्यार्थी हैं, जो जीपीएससी में भी सफल हुए हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे भी हैं।