26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: गुजरात हाईकोर्ट में 5 नए जजों ने शपथ ली

5 new judges, Gujarat High Court, take oath

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: गुजरात हाईकोर्ट में 5 नए जजों ने शपथ ली

Gujarat: गुजरात हाईकोर्ट में 5 नए जजों ने शपथ ली

गुजरात हाईकोर्ट में शुक्रवार को 5 नए जजों ने शपथ ली। प्रभारी मुख्य न्यायाधीश ए जे देसाई ने इन सभी जजों को शपथ दिलाई। इन जजों में न्यायाधीश एस वी पिंटो, न्यायाधीश हसमुख दलसुख सुथार, न्यायाधीश जीतेन्द्र चंपकलाल दोशी, न्यायाधीश रमेश चंद्र मेंगडे और न्यायाधीश दिव्येश कुमार अमृतलाल जोशी शामिल हैं। ये सभी निचली अदालतों में न्याायिक अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गत 2 मार्च को इन न्यायिक अधिकारियों को गुजरात उच्च न्यायालय के जज के रूप में पदोन्नति की सिफारिश की थी। इसके बाद केन्द्र सरकार ने नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की थी।

इन 5 नए जजों की नियुक्ति के साथ ही गुजरात उच्च न्यायालय में कुल जजों की संख्या अब 29 हो गई है। इसमें छह महिला जज भी शामिल हैं। गुजरात उच्च न्यायालय के कुल जजों की स्वीकृत संख्या 52 है।सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के प्रस्ताव के मुताबिक गुजरात उच्च न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार व दो वरिष्ठतम न्यायाधीशों ने गत वर्ष 26 सितम्बर को इन पांच जजों को गुजरात हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की थी।