26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: हर पुलिस थाने के पांच-पांच पुलिस कर्मियों को मिलेगा ड्रोन का प्रशिक्षण

5 policeman, every police station, Ahmedabad, trained, Drone

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad:  हर पुलिस थाने के पांच-पांच पुलिस कर्मियों को मिलेगा ड्रोन का प्रशिक्षण

Ahmedabad: हर पुलिस थाने के पांच-पांच पुलिस कर्मियों को मिलेगा ड्रोन का प्रशिक्षण

आधुनिकता के दौर में गुजरात समेत देश भर में ड्रोन के महत्व पर जोर दिया जा रहा है। कई क्षेत्रों में ड्रोन महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। खासकर सुरक्षा और फोटोग्राफी के मामले में। जिसे ध्यान में रखकर अब अहमदाबाद के सभी पुलिस थानों के पांच-पांच जवानों को ड्रोन संचालित करने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अहमदाबाद शहर के कई पुलिस कर्मियों ने रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में 10 दिन का विशेष ड्रोन प्रशिक्षण लिया है। यह ट्रेनिंग डिरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) मान्यता प्राप्त है। इस मौके पर अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव कहा कि अहमदाबाद समेत राज्यभर में सुरक्षा की दृष्टि से से ड्रोन की जरूरत है। उनके अनुसार गुजरात पहले से ही संवेदनशील और आतंकवादियों का सॉफ्ट टारगेट रहा है। अहमदाबाद में निकलने वाली रथयात्रा में होने वाली सुरक्षा व्यवस्था राज्य की सबसे बड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। रथ यात्रा शहर के संवेदनशील इलाकों से भी गुजरती है इसलिए पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील इलाकों में हवाई निगरानी के लिए एक विशेष दस्ता तैयार किया गया है। अब पुलिस सर्टिफाइड ड्रोन का उपयोग कर सकेगी और भविष्य में प्रत्येक थाने के पांच पुलिसकर्मियों को ड्रोन चलाने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ड्रोन की विशेष ट्रेनिंग लेने वाले ड्रोन दस्ते के पुलिसकर्मचारी जयपाल सिंह ने बताया कि 2021 में कानून आने के बाद ड्रोन उड़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें न सिर्फ उड़ाना सिखाया जाता है बल्कि यह भी बताया जाता है कि ड्रोन को कहां-कहां उड़ाया जा सकता है और कहां उतारा जा सकता है। रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में 10 दिन की स्पेशल ट्रेनिंग ली गई है।