30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साल के अंत तक राजकोट एम्स में 500 बेड का सुपर स्पेशलियटी अस्पताल शुरू होने की उम्मीद : डॉ. कथीरिया

डॉ. वल्लभ कथीरिया राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अध्यक्ष नियुक्त

2 min read
Google source verification
इस साल के अंत तक राजकोट एम्स में 500 बेड का सुपर स्पेशलियटी अस्पताल शुरू होने की उम्मीद : डॉ. कथीरिया

डॉ. वल्लभ कथीरिया।

राजकोट. केंद्र सरकार की ओर से राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए डॉ. वल्लभ कथीरिया ने कहा कि इस साल के अंत तक 500 बेड का सुपर स्पेशलियटी अस्पताल शुरू होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि 2020 में राजकोट एम्स की नींव रखी गई। 2021 में ओपीडी शुरू हुई। मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज भी शुरू हुई, इनमें बच्चे पढ़ रहे हैं। ओपीडी व इनडोर की संख्या बढ़े इसलिए इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चल रहा है। उम्मीद है कि 2023 तक 500 बेड की सुविधा के साथ सुपर स्पेशलिटी चिकित्सकों की टीम के साथ अस्पताल शुरू होगा।

देश का श्रेष्ठ संस्थान बनाएंगे

डॉ. कथीरिया ने कहा कि एलोपैथी के साथ आयुष मंत्रालय केे आयुर्वेद, होम्योपैथी, सिद्धा, यूनानी, नेचुरोपैथी व अन्य ट्रेडिशनल सहित एकीकृत मेडिसिन के विभागों के साथ राजकोट एम्स के अध्यक्ष, निदेशक, मेडिकल कॉलेज की प्रशासनिक टीम, शैक्षणिक टीम, पूरा स्टाफ और छात्र मिलकर इस संस्थान को देश का श्रेष्ठ संस्थान बनाएंगे। दिल्ली, मुंबई के समान मेडिकल क्षेत्र में बेस्ट ऑफ दि बेस्ट ट्रीटमेंट, डायलिसिस सुविधा के साथ सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं इस संस्थान में शुरू करने के लिए भर्ती, इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है।

यहां पढ़ने वाले मेडिकल के छात्र अच्छे चिकित्सक बनें, सेवा व संस्कार के साथ काम करने वाले चिकित्सक तैयार किए जाएंगे। स्नातक व स्नातकोत्तर व शोध की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि चिकित्सा जगत के हर क्षेत्र में मेडिकल एडवांसेज का उपचार यहां उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। सबको जोड़कर स्वास्थ्य सेवा-राष्ट्र सेवा के साथ प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप उपचार करवाया जाएगा। स्वस्थ नागरिक-स्वस्थ समाज की परिकल्पना के अनुरूप संस्थान में कार्य करने का प्रयास किया जाएगा।

राजकोट जिले की जेतपुर तहसील के कागवड़़ गांव में 30 नवंबर 1954 को जन्मे डॉ. कथीरिया ने अहमदाबाद के बी जे मेडिकल कॉलेज से एम.बी.बी.एस. और सर्जरी में स्नातकोत्तर (एम.एस.) की उपाधि हासिल की। 1996 से 2009 तक लगातार चार बार लोकसभा में उन्होंने राजकोट संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। वे 1999-2004 तक केंद्र सरकार में भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम, मानव संसाधन विकास (एचआरडी) और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री रहे। वे गुजरात गौसेवा आयोग के अध्यक्ष और 2019 से 2021 तक राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष भी रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की संयुक्त सचिव अंकिता मिश्रा बुंदेला की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार डॉ. वल्लभ कथीरिया को राजकोट एम्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया का आभार जताया है।

Story Loader