26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2020 तक गुजरात में 500 ग्रीन स्कूल बनेंगे

-फिलहाल गुजरात में इन ग्रीन स्कूलों की संख्या 241

2 min read
Google source verification
green schools, Gujarat

2020 तक गुजरात में 500 ग्रीन स्कूल बनेंगे

गांधीनगर. सरकारी स्कूलों को निजी स्कूल के मुकाबले टक्कर में लाने के लिए राज्य में सर्वशिक्षा अभियान के तहत ग्रीन स्कूल बनाया जाएगा। राज्य में वर्ष 2020 तक 500 सरकारी स्कूल ग्रीन स्कूल बनेंगे। फिलहाल गुजरात में इन ग्रीन स्कूलों की संख्या 241 है।
सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों की तरह आधुनिक बनाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत ग्रीन स्कूल प्रोजेक्ट आरंभ किया गया है। इसके तहत प्राथमिक स्कूलों की आधारभूत सुविधाएं, पानी बचत, ऊर्जा बचत, कचरा व्यवस्थापन पर जोर दिया जाता है। फिलहाल राज्य में 241 सरकारी स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया गया है।
विश्व बैंक इन ग्रीन स्कूलों के प्रोजेक्ट का ध्यान रखता है। विश्व बैंक की ओर से इन स्कूलों के निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा। इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से विश्व बैंक के साथ बातचीत की जा रही है। इसके लिए विश्व बैंक कई शर्तो को लेकर समीक्षा करेगी। अब तक निर्मित 241 ग्रीन स्कूल प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी किया जा रहा है।

ग्रीन स्कूल के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत बजट में रकम आवंटित की है। ग्रीन स्कूलों में पुस्तकालय, जल संरक्षण पद्धति, सौर पद्धति, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय, खेल के साधन-उपकरण, प्रत्येक कक्षा में ग्रीन बोर्ड, कक्षा में हवा-उजाला, प्रांगण में वृक्ष, बाग-बगीचा की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाती है।

देश में भरूच-डांग के सरकारी प्राथमिक स्कूल शीर्ष दो स्थानों पर

गांधीनगर. पूरे देश में गुजरात के दो स्कूलों को ग्रीन व सस्टेनेबल स्कूल के रूप में विजेता बने हैं। इनमें भरूच जिले की आंकलवा और डांग जिले की गोंडलविहिर सरकारी प्राथमिक स्कूल शामिल हैं। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इन दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान किया। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री विभावरीबेन दवे, शिक्षा सचिव विनोद राव व स्टेट प्रोजेक्ट निदेशक पी. भारती उपस्थित थी।