
बनासकांठा जिले में हिट एंड रन : पालनपुर. बनासकांठा जिले के थरा-हारीज राजमार्ग पर खारिया गांव के समीप हिट एंड रन की घटना में एक राहगीर की मौत हो गई। राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने राहगीर को टक्कर मारी और वाहन सहित चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने अज्ञात युवक को थरा के अस्पताल पहुंचाया, वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया।
जामनगर/पालनपुर/शामलाजी/आणंद. गुजरात के अलग-अलग जिलों में पांच हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें शादी से लौट रहे बुजुर्ग सहित तीन लोगों की मृत्यु हुई।
जामनगर में ट्रक से टकराई कार
जामनगर-राजकोट राजमार्ग पर जामनगर जिले की ध्रोल तहसील के जायवा गांव के समीप ट्रक की टक्कर से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। राजकोट से शादी से कार से लौट रहे जामनगर निवासी नयन देवराम मोडिया व सास मुक्ता गिरधर रामोलिया (70) की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची अरवी (2) घायल होने पर जामनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, यहां उसकी मौत हुई। दो व्यक्तियों को घायल होने पर राजकोट के एक अस्पताल में भर्ती करवाया।
खंभालिया : सामूहिक विवाह में जा रहे थे दो युवक
देवभूमि द्वारका जिले में खंभालिया के समीप द्वारका-जामनगर राजमार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
देवभूमि द्वारका जिले के मीठापुर के मूल निवासी ऋषि जोशी व जामनगर निवासी मित्र भरत लुनाविया देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया तहसील के जकाशिया गांव में सामूहिक विवाह सह सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। खंभालिया के समीप मार्केटिंग यार्ड के निकट कार की टक्कर से दोनों युवकों की मौत हो गई। ऋषि का विवाह 15 फरवरी को होना था।
शिक्षिका को टेंपो ने मारी टक्कर
शामलाजी. अरवल्ली जिले की मालपुर तहसील के शिवपुरा कंपा पाटिया के समीप रिक्शे की टक्कर से स्कूटर सवार शिक्षिका की मौत हो गई। मोडासा शहर निवासी सह मेघरज तहसील के बोडी सीमडी प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका सेजल गिरीश पटेल को स्कूल से लौटते समय रिक्शे ने टक्कर मारी।
बाइक से टकराई भैंस
आणंद. जिले की तारापुर तहसील के चांगडा गांव में दो भैंसों की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। चांगडा गांव निवासी मफत गोहेल (60) पुत्र के साथ बाइक से चिकित्सक के क्लीनिक से लौट रहे थे। भैंसों की टक्कर से मफत गोहेल के सिर पर चोट लगने पर तारापुर के अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उनकी मौत हो गई।
Published on:
27 Jan 2023 11:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
