
दो गायों के पेट से निकला 85 किलो प्लास्टिक, कपड़ा व मेटल
अहमदाबाद. दो गायों के पेट से 85 किलो प्लास्टिक, कपड़ा और अन्य मेटल निकाला गया। रविवार को इन गायों का पैनल पोस्टमार्टम किया गया। अहमदाबाद महानगरपालिका के मवेशी उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) की टीम की ओर से शहर के विविध भागों से भटकते पशुओं को पकडऩे की कार्रवाई जारी है। इन्हीं में से पिछले दिनों हुई कुछ गायों की मौत को लेकर पैनल पोस्टमार्टम की जरूरत हुई है। रविवार को राज्य सरकार के वेटरनिटी डॉक्टर्स की टीम ने पशुमालिक तथा पुलिस की मौजूदगी में पैनल पोस्टमार्टम किया। इनमें से एक गाय के पेट से 55 किलो प्लास्टिक, कपड़ा, मेटल नट बोल्ट, सुई व अन्य सामान निकला। जबकि दूसरी मृत गाय के पोस्टमार्टम किए जाने के दौरान भी 30 किलो इसी तरह का सामान निकला था।
अहमदाबाद के पशुबाड़ों में 4834 मवेशी
सीएनसीडी विभाग के अनुसार अहमदाबाद के पशुबाड़ों में फिलहाल 4834 मवेशियों को रखा जा रहा है। इनमें से दाणीलीमड़ा में सबसे अधिक 2544 पशु हैं। जबकि बाकरोल स्थित पशुबाड़े में 1319 और नरोडा में 971 मवेशी है। विभाग के अनुसार दाणीलीमडा स्थित पशुबाड़े में तीन हजार मवेशियों को रखने की क्षमता है। पशुओं के लिए यहां उपचार, चारे व अन्य रखरखाव की सभी सुविधाएं बताईं।
Published on:
10 Dec 2023 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
