30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्लैक स्पॉट्स में 88 प्रतिशत, मृत्यु दर में 22 फीसदी कमी : गडकरी

छाणी जंक्शन पर अंडरपास के निर्माण को मंजूरी वडोदरा - वापी के बीच राजमार्ग पर बनेगा चार लेन का पुल राज्य में 1000 करोड़ के आरओबी, अंडरपास की घोषणा

Google source verification

वडोदरा. केंद्रीय सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वडोदरा में शुक्रवार को कहा कि गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्लैक स्पॉट्स में 88 प्रतिशत की और मृत्यु दर में 22 फीसदी की कमी आई है।
गडकरी ने गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी के हवाले से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाएं और इससे होने वाली मौतें देश को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं। उन्होंने सडक़ दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों पर दुर्घटना रोकथाम समिति की पहल की सराहना की।
उन्होंने गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी और सांसद रंजन भट्ट से कहा कि गुजरात में अगर कहीं ब्लैक स्पॉट है तो इसकी जानकारी उन्हें दी जाए, ट्रैफिक लोड और ब्लैक स्पॉट की स्थिति की जानकारी देने पर सुधार किया जाएगा।
गडकरी ने अहमदाबाद-वडोदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर छाणी जंक्शन पर अंडरपास के निर्माण को मंजूरी देते हुए कहा कि जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। वडोदरा और वापी के बीच राजमार्ग पर चार लेन का पुल बनाया जाएगा। नर्मदा और तापी नदियों पर एक-एक अतिरिक्त पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा गुजरात में 1000 करोड़ के आरओबी, अंडरपास की घोषणा की।

सबसे बड़े ब्लैक स्पॉट व सदियों पुरानी यातायात समस्या का समाधान

गृह एवं परिवहन राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने दुमाड-देणा चौराहे पर फ्लाईओवर ब्रिज, देणा अंडरपास और सर्विस रोड के निर्माण से राष्ट्रीय राजमार्ग पर सबसे बड़े ब्लैक स्पॉट और गुजरात में सदियों पुरानी यातायात समस्या का समाधान होगा और कई लोगों की जान बच जाएगी। साथ ही वाहन चालकों को प्रदूषण व परेशानी से भी काफी राहत मिलेगी। संघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरा देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
सांसद रंजनबेन भट्ट ने कहा कि केवल 21 महीने की छोटी अवधि में दिन-रात काम करके इन दोनों परियोजनाओं के निर्माण को पूरा करने से वडोदरा सहित पूरे गुजरात के वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर ब्रिज और अंडरपास के निर्माण से वाहन चालकों के समय और धन की बचत होगी। साथ ही वडोदरा के निवासियों को सदियों पुरानी और भारी यातायात समस्या से स्थायी राहत मिलेगी।