
File photo
अहमदाबाद. गुजरात राज्य कानूनी सेवा सत्तमंडल, अहमदाबाद महानगरपालिका एवं मनपा (AMC) स्कूल बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में शहर में शुरू किए गए ‘भिक्षा नहीं शिक्षा’ प्रोजेक्ट के तहत 90 फीसदी से अधिक बच्चे सिग्नल स्कूलों बसों ( signal school buses) के माध्यम से पढऩे पहुंच रहे हैं। इनमें बालिकाओं की संख्या अधिक है। यह शिक्षा उन बच्चों के लिए शुरू की गई है जो शहर के विविध चौराहों पर भीख मांगते हैं। पिछले रविवार को ही इस प्रोजेक्ट (Project) को शुरू किया गया था।
अहमदाबाद मनपा के नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के अनुसार इस प्रोजेक्ट के तहत प्राथमिक चरण में शहर के विविध चौराहों पर ज्यादा वक्त बिताने वाले 139 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। इनमें इनमें 74 बच्चे (children) और 65 बालिकाएं (Girls) हैं। बुधवार को इनमें से 65 बच्चे और 61 बालिकाएं सिग्नल स्कूल बसों में पढऩे पहुंची। कुल 90.75 फीसदी बच्चों ने पढ़ाई की। इनमें बच्चों का प्रतिशत 87.84 फीसदी और बालिकाओं का प्रतिशत 93.85 फीसदी है।
गौरतलब है कि शहर में इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 10 बसें विशेष रूप से तैयार की गईं थीं, इनमें पढऩे लिखने की संभावित सभी सुविधाएं हैं।
प्रति दिन तीन घंटे दी शिक्षा
हाल में शहर के दस जगहों पर यह शिक्षा शुरू की गई है। अलग अलग जगहों से बच्चों को सुबह साढ़े नौ बजे से 10 बजे तक इन जगहों पर एकत्र किया जाने लगा है। जाएगा। इसके बाद 10 बजे से दोपहर एक बजे तक उन्हें शिक्षा दी जाती है। राज्य सरकार की विविध योजना का भी लाभ दिया जाएगा, साथ ही बच्चों को खान-पान का भी ध्यान रखा जाएगा।
Published on:
09 Mar 2022 08:48 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
