
985 नकली सिम कार्ड जब्त
राजकोट. शहर में कोठारिया रोड पर नकली सिम कार्ड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने शनिवार सवेरे 985 नकली सिम कार्ड जब्त कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर भक्तिनगर थाने के निरीक्षक वी.के. गढ़वी व टीम ने जांच के दौरान कोठारिया रोड पर नंदा हॉल के समीप शनिवार सवेरे छापा मारा।
सूत्रों के अनुसार मौके से कोठारिया साल्वेंट के समीप रहने वाले जितु कानो महेश कक्कड़ (19 वर्ष), दीपक कैलाश पाटील (19 वर्ष) व एक किशोर को गिरफ्तार किया। तीनों के कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के 985 सिम कार्ड मिले। इनके अलावा बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट की तीन मशीनें, एक दुपहिया सहित 46 हजार रुपए का सामान जब्त किया।
सूत्रों के अनुसार सिम कार्ड खरीदने के लिए आने वाले ग्राहकों के अंगूठे के तीन-चार प्रिंट लेकर अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड एक्टीवेट कर ऐसे सिम कार्ड का तीनों आरोपी गैर-कानूनी प्रवृत्तियों में उपयोग करते थे। ग्राहकों को 500-600 रुपए में यह सिम कार्ड बेचते थे।
Published on:
12 Jan 2019 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
