अहमदाबाद

सोमनाथ के पास समुद्र तट पर बहकर आया संदिग्ध कंटेनर

ताइवान निर्मित एक्वा प्रेशर टैंक मिले, सीमा शुल्क विभाग समेत एजेंसियों ने राहत की सांस ली जामनगर. गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ के पास लाती गांव के समुद्र तट पर एक संदिग्ध कंटेनर बहकर आया। सीमा शुल्क विभाग समेत एजेंसियों ने कंटेनर को खोला तो इसमें ताइवान निर्मित एक्वा प्रेशर टैंक मिले। इससे सीमा शुल्क […]

less than 1 minute read

ताइवान निर्मित एक्वा प्रेशर टैंक मिले, सीमा शुल्क विभाग समेत एजेंसियों ने राहत की सांस ली

जामनगर. गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ के पास लाती गांव के समुद्र तट पर एक संदिग्ध कंटेनर बहकर आया। सीमा शुल्क विभाग समेत एजेंसियों ने कंटेनर को खोला तो इसमें ताइवान निर्मित एक्वा प्रेशर टैंक मिले। इससे सीमा शुल्क विभाग समेत एजेंसियों ने राहत की सांस ली।जानकारी के अनुसार सोमनाथ के पास लाती गांव के समुद्र तट पर एक संदिग्ध कंटेनर बहकर आने के बाद विभिन्न एजेंसियों ने जांच आरंभ की। सीमा शुल्क विभाग समेत एजेंसियों ने कंटेनर को खोला तो उसमें ताइवान निर्मित एक्वा प्रेशर टैंक मिले।

आपदा प्रबंधन अधिकारी ममता बारड के अनुसार एसओजी, सीमा शुल्क विभाग और एलसीबी समेत एजेंसियों ने इस मामले में गहन जांच शुरू की। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, यह कंटेनर किसी जहाज से समुद्र में गिरकर तट पर बहकर आया।सीमा शुल्क विभाग अब शिपिंग एजेंसियों से जानकारी जुटा रहा है कि कंटेनर कहां से लाया गया था और उसका गंतव्य कहां था। सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है क्योंकि कंटेनर की जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

यह कंटेनर शंघाई बाओशान पैसिफिक कंटेनर कंपनी लिमिटेड की ओर से निर्मित है और डेक इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स कंपनी लिमिटेड के स्वामित्व में है। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। फिलहाल विभिन्न एजेंसियां जांच में जुटी हैं।

Published on:
13 Jul 2025 10:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर