अहमदाबाद शहर के जमालपुर क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन ऑफिस के निकट एक दीवार गिरने से चार मजदूर दब गए। इन सभी को मनपा संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया गया है कि जमालपुर के कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला की निर्माणाधीन ऑफिस के निकट की दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है।अहमदाबाद फायरब्रिगेड के अनुसार जमालपुर में दीवार गिरने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर फायरब्रिगेड की टीम पहुंची थी उस दौरान तक तीन से चार मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया था। जबकि एक मजदूर को फायर टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
दूसरी ओर इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस के अनुसार इस घटना में घायल हुए चार मजदूरों को जीवित अवस्था में अस्पताल में पहुंचाया गया है।विधायक इमरान खेड़ावाला के अनुसार उनकी ऑफिस के निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण के दौरान एकाएक बगल वाली दीवार गिर गई थी जिसमें पांच से छह लोगों को चोटें आईं हैं। उनके अनुसार सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। पांच लोगों का उपचार चल रहा है।