
abhay thacker
अहमदाबाद. दि इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट मैनेजमेंट ऑफ इंडिया (सीएमए) की ओर से इस साल जून में आयोजित फाइनल पाठ्यक्रम की परीक्षा में अहमदाबाद शाखा के अभय ठाकर व श्लोक पटेल ने देशभर में शीर्ष 25 में स्थान प्राप्त किया है। शाखा के सचिव मितेश प्रजापति ने बुधवार को बताया कि इस साल जून महीने में आयोजित इंटरमीडिएट व फाइनल पाठ्यक्रम की परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। फाइलन पाठ्यक्रम में शाखा के अभय ने 453 अंकों के साथ देशभर में 21वां स्थान और श्लोक ने 452 अंकों के साथ 22वां स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम में अहमदाबाद शाखा की एकता दोशी 468 व परितोष ज्योति शाह 450 अंकों के साथ शाखा में शीर्ष स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद केंद्र के 23 छात्र सीएमए 42 छात्र इंटरमीडिएट बने हैं।
शाखा के इंटरमीडिएट का 14 प्रतिशत, फाइनल का 12 फीसदी परिणाम
प्रजापति ने बताया कि जून 2022 में 456 छात्रों ने इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम की परीक्षा दी। इनमें से 71 छात्र उत्तीर्ण हुए। अहमदाबाद केंद्र का 16 व शाखा का 14 प्रतिशत परिणााम रहा। इसी प्रकार जून 2022 में 265 छात्रों ने फाइनल पाठ्यक्रम की परीक्षा दी। इनमें से 39 छात्र उत्तीर्ण हुए। अहमदाबाद केंद्र का 15 व शाखा का 12 फीसदी परिणााम रहा।
abhay thacker
shlok patel
Published on:
28 Sept 2022 11:42 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
