21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 लाख रुपए की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार

ACB, Gujarat, RR cell, Bribe 50 lakh rs, Anand, एसीबी ने आणंद- विद्यानगर रोड पर रंगे हाथों पकड़ा

2 min read
Google source verification
50 लाख रुपए की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार

50 लाख रुपए की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार

अहमदाबाद.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अहमदाबाद रेंज आईजी के रैपिड रिस्पांस सेल (आरआर सेल) के पुलिस कर्मचारी को 50 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। रिश्वत की यह राशि कुछ समय पहले खंभात की जीआईडीसी में आरआर सेल की ओर से दी गई दबिश के मामले में शिकायतकर्ता के चाचा पर कार्यवाही नहीं करने के मामले में ली गई होने का खुलासा हुआ है।
आरोपी ने रिश्वत के रूप में 70लाख की मांग की थी बाद में 50लाख देने पर बात तय हुई थी।
इस मामले में शिकायतकर्ता रिश्वत की राशि नहीं देना चाह रहा था जिसके चलते शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से इसकी शिकायत की जिस पर अहमदाबाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सहायक निदेशक एनडी चौहान के मार्गदर्शन में अहमदाबाद ग्रामीण एसीबी थाने के पुलिस निरीक्षक एसएम पटनी एवं उनकी टीम ने यह कार्यवाही की।
एसीबी की टीम ने आणद में विद्यानगर रोड पर हैव मोर हॉको ईटरी नाम की जगह पर 31 दिसंबर की रात को आरआर सेल के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) प्रकाश सिंह राओल को 50लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। उसके पास से रिश्वत के रूप में स्वीकारी गई 50लाख रुपए की नगदी भी बरामद की गई है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरआर सेल की ओर से खंभात की जिस जीआईडीसी के गोदाम में दबिश दी गई थी वहां से बड़े पैमाने पर खाद की कालाबाजारी एवं जमाखोरी की बात सामने आई थी।
इसी मामले में गोदाम के मालिक के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करने के एवज में रिश्वत कि यह बड़ी राशि मांगी गई थी।
चर्चा यह भी है कि इस मामले में और भी कई बड़े ऊपरी अधिकारियों की भी लिप्तता हो सकती है ,क्योंकि रिश्वत की राशि काफी ज्यादा है। ऐसे में आगामी दिनों में कई और पुलिस कर्मचारियों पर एसीबी का शिकंजा कस सकता है।