22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेरा से मिलती जुलती ई-मेल, वेबसाइट बनाकर लोगों को गुमराह करने का आरोपी गिरफ्तार

साइबर क्राइम ने पकड़ा, दो और के नाम आए सामने  

less than 1 minute read
Google source verification
Cyber crime

रेरा से मिलती जुलती ई-मेल, वेबसाइट बनाकर लोगों को गुमराह करने का आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद. गुजरात रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) से मिलती-जलुती ई-मेल आईडी और वेबसाइट बनाकर बिल्डरों को गुमराह करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम ने गुजरात रेरा के अधिकारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी भार्गव दावड़ा (३०) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
प्राथमिक पूछताछ में दो और आरोपियों के नाम सामने आए हैं। इसमें पता चला है कि मितुल ठक्कर के मित्र जयेश लखवाणी ने वर्ष २०१७ में गुजरात रेरा से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाई थी और ईमेल आईडी बनाई थी। इसके अलावा दिल्ली रेरा और जीएसटी रेरा नाम की भी वेबसाइट बनाई। इसे मितुल ठक्कर ने जयेश से खरीद लिया। इसके बाद मितुल ने रेरा के एजेंट के लिए विज्ञापन जारी किया। जिस पर भार्गव ने मितुल ठक्कर के पास से ईमेल आईडी और पासवर्ड लेकर बिल्डरों को ईमेल भेजकर गुमराह करना शुरू कर दिया था। इस मामले में शिकायत मिलने पर भार्गव दावड़ा को गिरफ्तार कर लिया।