
Ahmedabad: भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का आईफोन हुआ चोरी
Ahmedabad. भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को मोटेरा स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट विश्वकप के तहत खेले गए मुकाबले के देखने के लिए पहुंचीं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का आईफोन चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी अभिनेत्री ने खुद रविवार सुबह ट्वीट करके दी। उन्होने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अपना 24 कैरेट रियल गोल्ड आईफोन खो दिया है। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में यह फोन गायब हुआ। यदि किसी को मिले तो वह तत्काल उनसे संपर्क करे। उन्होंने अहमदाबाद शहर पुलिस को भी टैग किया था। जिस पर अहमदाबाद शहर पुलिस ने उनसे फोन की डिटेल पूछी थी, जिसके जबाव में अभिनेत्री ने चांदखेड़ा थाने में रविवार को लिखित में दी गई शिकायत पुलिस को भेजी और उसे भी ट्वीट किया।
चांदखेड़ा थाने के पुलिस निरीक्षक वी जे जाड़ेजा ने बताया कि अभिनेत्री के आईफोन के चोरी होने की शिकायत मिली है। उसके आधार पर जांच जारी है।
कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी रीलउर्वशी रौतेला का आईफोन गायब होने से पूर्व उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच देखने पहुंचने के दौरान मोदी स्टेडियम से ही उनकी एक रील भी पोस्ट की थी।
20 लोगों के मोबाइल, पर्स चोरी होने की मिली शिकायत
जाड़ेजा ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान स्टेडियम में ही मिनी कंट्रोलरूम बनाया था। जिसमें मैच के दौरान 20 लोगों के मोबाइल फोन और पर्स चोरी होने की शिकायत मिली है, जिसके तहत जांच की जा रही है।
Published on:
15 Oct 2023 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
