21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad में सीएनजी के दाम में प्रति किलो 3 रुपए का इजाफा

Adani increase CNG Price in Ahmedabad अब कीमत हुई 86.90 रुपए, 1 साल में 30.60 रुपए की वृद्धि, 1 अक्टूबर 2021 को सीएनजी की कीमत थी 56.30 रुपए

2 min read
Google source verification
Ahmedabad में सीएनजी के दाम में प्रति किलो 3 रुपए का इजाफा

Ahmedabad में सीएनजी के दाम में प्रति किलो 3 रुपए का इजाफा,Ahmedabad में सीएनजी के दाम में प्रति किलो 3 रुपए का इजाफा,Ahmedabad में सीएनजी के दाम में प्रति किलो 3 रुपए का इजाफा

Ahmedabad. कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत में शनिवार को एक बार फिर इजाफा हुआ है। एक किलो सीएनजी गैस की कीमत में 3 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है, जिसके चलते अब अहमदाबाद शहर में अदाणी गैस की सीएनजी की कीमत बढकऱ 86.90 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले 4 अगस्त को ही सीएनजी की कीमत में 1.49 रुपए का इजाफा किया गया था। हालांकि सीएनजी की कीमत 16 अगस्त को 3.48 रुपए कम भी की गई थी। सीएनजी के दाम लगातार बढऩे से परेशान ऑटो रिक्शा चालकों ने शनिवार को भी अहमदाबाद शहर में विरोध प्रदर्शन किया। अहमदाबाद रिक्शा चालक एकता यूनियन के प्रमुख विजय मकवाणा ने सीएनजी की बढ़ती कीमतों का विरोध किया और अन्य साधी ऑटो रिक्शा चालकों के साथ मेमनगर में प्रदर्शन किया।

एक साल में 30.40 रुपए बढ़ी कीमत
सीएनजी गैस की कीमत में बीते एक साल में 30.40 रुपए का इजाफा हुआ है। एक अक्टूबर 2021 को सीएनजी की कीमत अहमदाबाद में 56.30 रुपए थी। आज एक अक्टूबर 2022 को यह कीमत बढकऱ 87.90 रुपए हो गई यानि कीमत 30.40 रुपए बढ़ी है।

कीमत में ऐसे हुआ इजाफा
एक अक्टूबर 2021 को कीमत 56.30 रुपए थी। दो अक्टूबर को उसमें 2.56 रुपए बढ़ाए। कीमत 58.56 हुई। 6 अक्टूबर को 1.30 रुपए, 11 अक्टूबर को 1.63 रुपए, 18 अक्टूबर को 1.50 रुपए बढ़ाए। 2 नवंबर 2021 को दो रुपए बढ़ाए कीमत 64.99 रुपए हो गई। 5 दिसंबर 2021 को 0.75 पैसे बढ़ाए। 19 दिसंबर को 1.85 रुपए बढ़ाए, जिससे कीमत 67.59 रुपए हो गई। फिर नए साल 2022 में एक जनवरी 2022 को 2.50 रुपए बढ़े कीमत 70.09 रुपए हो गई। 1मार्च को 1 रुपया बढ़ाया। कीमत 71.09 रुपए हो गई। 10 मार्च को 2 रुपए बढ़े जिससे कीमत 73.09 रुपए हो गई। 24 मार्च को 1.50 रुपए बढऩे से कीमत 74.59 रुपए हुई। 1 अप्रेल को 5 रुपए बढ़े, कीमत 79.59 रुपए हुई। 7 अप्रेल को 2 रुपए बढ़े जिससे कीमत 81.59 रुपए हो गई। 16 अप्रेल 2022 को 1 रुपए बढ़ी जिससे कीमत 82.59 रुपए हो गई है। फिर 3 जुलाई 2022 को 1.31 रुपए कीमत बढ़ी, जिससे दाम 83.90 रुपए हो गए। अब 2 अगस्त 2022 को 1.99 रुपए बढ़े हैं जिससे कीमत 85.89 रुपए हो गई है। 4 अगस्त 2022 को कीमत 1.49 बढ़ा दी। जिससे अब कीमत बढकऱ 87.38 रुपए हो गई है। 16 अगस्त को 3.48 रुपए घटाए गए, जिससे कीमत 83.90 रुपए हुई। 1 अक्टूबर 2022 को तीन रुपए बढ़ाए जिससे कीमत बढकऱ 87.90 रुपए हो गई।