
Ahmedabad News : अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया
अहमदाबाद. अहमदाबाद अग्रवाल महिला समाज की ओर से एस.जी. हाइवे पर कर्णावती क्लब के सामने एक बैंक्वेट हॉल में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया गया।
समाज की अध्यक्ष ऊषा एच.गुप्ता के अनुसार कार्यक्रम का प्रारम्भ स्वागत, दीप प्रज्वलित तथा आरती के किया गया। इस मौके पर फोटो डेकोरेशन में शिवानी अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, फैंसी ड्रेस में अग्रसेन बने युग अग्रवाल, रानी लक्ष्मीबाई बनीं अनन्या अग्रवाल, समूह गरबा-बेस्ट स्टेप्स में समीक्षा गुप्ता, नीरू सर्राफ क्रमश: प्रथम, द्वितीय और समूह गरबा-बेस्ट कॉस्ट्यिूम में रितु अग्रवाल, दीपावली कार्ड मेकिंग में रिदम अग्रवाल प्रथम रहीं।
अध्यक्षता करते हुए ऊषा एच. गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं को छिपी प्रतिभा प्रदर्शित करने का प्लेटफार्म मिलता है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन की ओर से किए हुए कार्यों से परिचित होना ही काफी नहीं है क्योंकि अब भी हम समाज से दहेज प्रथा, अंधविश्वास, कुरीतियोंं और भ्रूण हत्या को पूरी तरह नहीं हटा पाए हैं। सशक्त होने और बीड़ा उठाने पर यह काम महिलाएं बहुत अच्छी तरह से कर सकती हैं, परिवार या समाज में आस-पास कहीं भी ऐसा हो तो उसे रोकें।
उन्होंने कहा कि आज समाज पाश्चात्य और भारतीय संस्कृति के दो राहे पर है इसलिए महिलाओं को भावी पीढ़ी में मूलभूत भारतीय संस्कृति का बीजारोपण करने और पाश्चात्य संस्कृति की अच्छी बातों को अपनाने के लिए कदम उठाना होगा। महाराजा अग्रसेन के विचारों पर चलकर विकसित समाज से बहुत-सी बुराइयों को दूर कर सकेंगे। इस मौके पर संरक्षिका रेखा जी. गुप्ता, मीनू गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्षा रीना गुप्ता, सह मंत्री मधु आर. जिन्दल, सह कोषाध्यक्षा स्नेहलता अग्रवाल, तरु अग्रवाल आदि मौजूद थीं।
Published on:
05 Oct 2019 12:23 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
