23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: खिलौना निर्माता इकाई पर बीआईएस की दबिश, 6 हजार खिलौने जब्त

आईएसआई मार्का के बिना खिलौनों का उत्पादन किया जा रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
BIS Ahmedabad

बीआईएस अहमदाबाद की टीम ।

आईएसआई के मार्का बिना ही खिलौनों का उत्पादन करने वाली अहमदाबाद जिले की दस्क्रोई तहसील के भावडा गांव में वाराही इंडस्टि्रयल एस्टेट स्थित मैसर्स महाजनिक उद्योग पर बुधवार को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) अहमदाबाद की टीम ने दबिश दी। यहां जांच करने पर मौके से छह हजार खिलौने मिले। इनमें से किसी में भी आईएसआई मार्का का उपयोग नहीं किया गया था। इसके चलते इन खिलौनों को जब्त कर लिया। ब्यूरो के अनुसार उन्हें इस इकाई में आईएसआई मार्का बिना खिलौनों का उत्पादन किए जाने के संबंध में पुख्ता सूचना मिली थी। इसके आधार पर दबिश दी गई।

आईएसआई मार्का बिना खिलौनों का उत्पादन प्रतिबंधित

बीआईएस अहमदाबाद के निदेशक व प्रमुख सुमित सेंगर के अनुसार भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से फरवरी 2020 और सितंबर में जारी निर्देशों के तहत एक जनवरी 2021 से देश में 14 साल की आयु तक के बच्चों के खेलने के लिए तैयार किए जाने वाले खिलौनों व अन्य वस्तुओं में आईएसआई मार्का (मानक चिन्ह) का उपयोग करना अनिवार्य है। इसका उपयोग करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की पूर्व मंजूरी भी जरूरी है। इसके बिना खिलौनों का उत्पादन करना, उसका संग्रह करना और उसकी बिक्री करना अपराध है। इसके लिए दो साल तक की कैद और दो लाख तक का जुर्माना व दोनों हो सकते हैं। इस इकाई में बिना मंजूरी के और आईएसआई मार्का के बिना खिलौने का उपयोग किया जा रहा था, जिससे इस पर कार्रवाई की गई है।