
अहमदाबाद में लगातार दूसरे दिन मेट्रो ट्रेन का ट्रायल, अगले महीने से चलेगी मेट्रो
अहमदाबाद. अहमदाबाद में मेट्रो टे्रन दौडऩे को तैयार है। गुरुवार को लगातार दूसरी बार मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन किया गया। एपेरेल पार्क और अमराईवाडी स्टेशनों के बीच यह ट्रायल रन किया गया। अगले एक सप्ताह के दौरान इस रूट के सभी छह स्टेशनों पर यह ट्रायल रन किया जाएगा। यह रूट वस्त्राल से एपेरेल पार्क तक है।
मेट्रो ट्रेन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि टेस्ट रन पूरे फरवरी महीने में चलेगा और नियमित सुविधा मार्च महीने से आरंभ हो सकेगी।
टेस्ट रन 33 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से की जा रही है। दो रेलवे स्टेशनों के बीच का समय 2 मिनट रहेगा।
मेट्रो ट्रेन का कोच गत महीने पहली जनवरी को दक्षिण कोरिया से मुंद्रा बंदरगाह पहुंचा था। मुंद्रा से इन कोचों को अहमदाबाद लाया गया। पहली बार गत 31 जनवरी को ड़िपो में ट्रायल आरंभ किया गया था।
गुजरात मेट्रो रेल निगम (जीएमआरसी) के अधिकारियों के मुताबिक टेस्ट रन के इस महीने पूरे होने के बाद अगले महीने से मेट्रो ट्रेन का नियमित परिचालन आरंभ कर दिया जाएगा।
Published on:
07 Feb 2019 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
