2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: वेजलपुर से चोरी हुए 11 कीमती तोते खोजे, आरोपी गिरफ्तार

-जुहापुरा की दुकान से हुए थे चोरी, ग्रामीण एलसीबी ने खोजा

2 min read
Google source verification
LCB Rural

Ahmedabad. शहर के वेजलपुर इलाके से चोरी हुए 11 कीमती तोते (पोपट) को अहमदाबाद ग्रामीण की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) की टीम ने खोज निकाला है। करीब 17 लाख रुपए के इन पोपट की जुहापुरा इलाके में स्थित अल सुगरा नाम की पेट शॉप से 8 जुलाई को चोरी हो गई थी। पेट शॉप के मालिक मो.आकिब शेख ने वेजलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इस पेट शॉप में कई कीमती और दुर्लभ प्रजाति के तोते थे। एक तोते की कीमत एक से सवा लाख रुपए है। ऐसे 11 तोते चोरी हो गए थे। इसमें ब्लू गोल्ड मकाव प्रजाति के तीन, ग्रीन विंग मकाव एक, मलुकन काकांटु व्हाइट एक, गेलेरीटा काकांटु व्हाइट एक, अमरेला काकांटू व्हाइट एक, अफ्रीकन ग्रे दो, एक्लेटस पेरोट दो शामिल हैं। आरोपी इन्हें बेचने की फिराक में था, ऐसे में इसे असलाली से पकड़ लिया।एलसीबी की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी बिशाल यादव को धर दबोचा है। यह मूलरूप से बिहार का निवासी है। हाल खेड़ा जिले के नडियाद में चकलासी चौराहे के पास रहता है। सामान्य नौकरी करता है।

विवाह होने के चलते पैसों के लिए की चोरी

सूत्रों के तहत प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी बिशाल का विवाह तय हो गया है। दिसंबर महीने में उसका विवाह है। वह सामान्य नौकरी करता है। विवाह में पैसों की जरूरत होने के चलते इसने कीमती पोपट की चोरी करने की योजना बनाई। अपने मित्रों के साथ मिलकर यह जुहापुरा आया और इन पोपट की चोरी कर ली। इस मामले में इसके दो और साथी फरार हैं।

रील्स के जरिए चला था कीमती तोते का पता

आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि उसे इंस्टाग्राम पर रील देखने पर पता चला था कि जुहापुरा स्थित पेटशॉप में कीमती तोते हैं। ऐसे में ये इससे पहले दुकान में इन पक्षियों को देखने के लिए भी आया था। रैकी की उसके बाद चोरी को अंजाम दिया। जांच में सामने आया कि इससे पहले ये भरुच, नडियाद ग्रामीण और पादरा में भी चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। ये बकरों की चोरी में पकड़ा गया था।