1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद: कोरोना के एक ही दिन में 131 नए मरीज, एक्टिव केस हुए 646

पश्चिम जोन में सर्वाधिक 211 एक्टिव केस

less than 1 minute read
Google source verification

अहमदाबाद शहर में कोरोना की स्थिति लगातार चिंताजनक होती जा रही है। सोमवार को भी 131 नए मरीज सामने आए हैं, इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 646 पर पहुंच गए हैं। शहर में सबसे अधिक 211 एक्टिव केस पश्चिम जोन में हैं।महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गत एक मई से लेकर अब तक कोरोना के कुल मामले 916 हो गए हैं। इनमें से 268 मरीज कोरोना मुक्त होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है,जबकि दो महिला मरीजों की अब तक मौत भी हो गई है। ये दोनों महिलाएं मनपा संचालित एल.जी. अस्पताल में उपचाराधीन थीं। एक्टिव मरीजों में से ज्यादातर होम आइसोलेशन के तहत उपचार ले रहे हैं। शहर के सोला सिविल और असारवा स्थित सिविल अस्पतालों में तीन-तीन मरीज कोरोना के चलते उपचाराधीन हैं।

एक मरीज वेंटिलेटर पर

सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राकेश जोशी के अनुसार अस्पताल में जो तीन मरीज भर्ती हैं उनमें से 60 वर्षीय महिला मरीज वेंटिलेटर पर हैं। जबकि 24 वर्षीय युवक ऑक्सीजन और 27 वर्षीय महिला स्टेबल है।

किस जोन में कितने एक्टिव केस

जोन-एक्टिव केसपश्चिम-211

उ.पश्चिम-204द.पश्चिम-114

दक्षिण-50उत्तर -25

पूर्व-24मध्य जोन-18

कुल एक्टिव केस-646