26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Ahmedabad: विविध भागों में भटकते मिले 21 मवेशियों को पकड़ा

साढ़े तीन माह में 145 को पकड़ा

Google source verification

अहमदाबाद शहर के सार्वजनिक और सडक़ों पर भटकते मिले 21 मवेशियों को बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक पकड़ कर करुणा मंदिरों में भेजा गया।महानगरपालिका के पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) के अध्यक्ष नरेश राजपूत के अनुसार पशुओं के रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस तथा अन्य नियमों की अवहेलना किए जाने पर यह कार्रवाई की गई। इसके तहत एक ही दिन में उत्तर जोन के नरोडा और कृष्णनगर वार्ड में सबसे अधिक 12 मवेशियों को पकड़ा गया है। जबकि पूर्व जोन में पांच, उत्तर पश्चिम में तीन और पश्चिम जोन में एक मवेशी को पकड़ा। सीएनसीडी की ओर से की गई अन्य कार्रवाई में पशुओं के लिए अवैध रूप से बनाया गया एक वाड़ा को तोड़ा भी गया। जबकि 10 ड्रेनेज लाइन और 16 पानी के कनेक्शन भी काटे गए।इस वर्ष साढ़े तीन माह में शहर के विविध जोनों में 145 पशुओं को पकड़ा गया है। इनमें पुलिस में 36 शिकायतें भी की गईं।

वर्ष 2023 की पॉलिसी के तहत 17544 मवेशी पकड़े

उनके अनुसार शहर में रखी जाने वाली मवेशियों के लिए वर्ष 2023 में लागू की गई पॉलिसी के अंतर्गत अब तक 17544 मवेशियों को पकड़ा गया है। इस कार्यवाही के लिए सीएनसीडी की 20 टीम कार्यरत हैं। इस अवधि में 236 पशु मालिकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गईं। साथ 38 मामलों में घर्षण की भी शिकायत दर्ज हैं। नियमों रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटीफिकेशन (आरएफआईएफ) का टैग नहीं होने तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर भी कार्रवाई की जा रही है।