30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद: पांच माह में स्ट्रीट लाइट से जुड़ीं 48 हजार शिकायत

लाइट नहीं जलने से कई क्षेत्रों में रहता है अंधेरा, कांग्रेस ने उठाए सवाल

less than 1 minute read
Google source verification

file photo

अहमदाबाद शहर में पिछले पांच महीने में स्ट्रीट लाइट संबंधी 48209 शिकायतें महानगर पालिका को मिली हैं। कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण अंधेरा रहता है, इस संबंध में कांग्रेस की ओर महानगरपालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं।महानगरपालिका में विपक्ष के नेता शहजाद खान के अनुसार शहर में स्ट्रीट लाइट के दो लाख के आसपास खंभे हैं। हाइमास्ट लाइट के 246, बीआरटीएस कॉरिडोर में 6000 समेत कुल 207000 बिजली के खंभे (स्ट्रीट लाइट) हैं। इनमें से प्रतिदिन लगभग दो से तीन हजार खंभों पर लाइट बंद हालत में रहती है।

उनका आरोप है कि नागरिक ऑनलाइन शिकायत भी करते हैं लेकिन समस्या का निराकरण समय रहते नहीं होता है। प्रतिदिन औसतन 216 ऑनलाइन शिकायत की जाती हैं।

पिछले तीन वर्षों में मिली 2.36 लाख शिकायतें

विपक्ष के नेता ने आंकड़ों के हवाले से बताया कि एक अप्रेल 2022 से लेकर अब तक स्ट्रीट लाइट से जु़ड़ी 2.36 लाख शिकायतें मनपा को मिली हैं। एक सितंबर 2024 से लेकर अब तक सबसे अधिक 10594 शिकायतें दक्षिण जोन में मिली हैं। इसके अलावा पश्चिम जोन में 8172, उत्तर जोन में 6905, पूर्व में 6464, मध्यम में 6411, उत्तर पश्चिम में 5405 तथा दक्षिण पश्चिम जोन में 4229 शिकायतें मिली हैं।

Story Loader