
अहमदाबाद: सुभाषब्रिज चौराहे पर दहाड़ेगा 50 टन का ‘एशियाई शेर’
अहमदाबाद. जी-20 के तहत आयोजित अर्बन-20 समिट का मेजमान बने अहमदाबाद शहर के सुभाष ब्रिज चौराहे पर जल्द ही 50 टन का एशियाई शेर दहाड़ती हुई मुद्रा में नजर आएगा। दरअसल, इस चौराहे पर 50 फीट लंबा और 30 फीट ऊंचा एशियाई शेर का स्कल्पचर लगाया जाएगा, जिसे लोहे के कबाड़ से तैयार किया जा रहा है। गरजे गुजरात थीम पर अहमदाबाद शहर के चौराहों पर लोहे से बने स्कल्पचर अलग-अलग आकार के स्थापित किए जा रहे हैं। इन स्कल्पचर को तैयार करने वाले आर्टिस्ट सुनील श्रीधर ने बताया कि शहर में अलग-अलग संदेश देने वाले स्कल्पचर लगाए जाएंगे। जिन्हें वे लोहे के कबाड़ से तैयार कर रहे हैं। उनकी ओर से बनाए गए छह स्कल्पचर अहमदाबाद शहर में लग चुके हैं। आगामी दिनों में और 11 स्कल्पचर शहर के चौराहों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। वे बताते हैं कि वे शहर के लिए 17 स्कल्पचर तैयार कर रहे हैं, उनमें आकार और वजन के लिहाज से सबसे बड़ा स्कल्पचर एशियाई शेर का है।
वेस्ट से बेस्ट बनाकर देने की कोशिश
सुनील बताते हैं कि वे वेस्ट हो चुके लोहे से बेस्ट स्कल्पचर तैयार करते हैं। शहर के दूधेश्वर स्थित महानगरपालिका संचालित वॉटर बॉक्स परिसर में इन्हें तैयार करते हैं। यदि नए लोहे से बनाएं तो लागत दोगुना बढ़ जाती है। पुराने लोहे से बनो से खर्च कम आता है।
स्कल्पचर को सुरक्षित पहुंचाना बड़ी चुनौतीवे बताते हैं कि स्कल्पचर बनाने से बड़ी चुनौती उसे चौराहे तक पहुंचाना है। इन भारी भरकम स्कल्पचर को निर्धारित स्थल पर पहुंचाने में काफी अड़चन आती है। ट्रैफिक के साथ, ऊपर के बिजली के तार व अन्य का ध्यान रखना पड़ता है। ब्रिजों से नहीं गुजर सकते। सीटीएम पर लगा दो फूला का स्कल्पचर पहुंचाने में तीन दिन लगे थे।
महात्मा गांधी, घोड़ा, फूल, पक्षी के स्कल्पचर
शहर के कॉमर्स छह रास्ता के निकट नॉलेज का संदेश देता हैड का स्कल्पचर लगा है। इसका वजन आठ टन है। सुभाषब्रिज चौराहे पर जी 20 का स्कल्पचर, एयरपोर्ट सर्कल पर महात्मा गांधी, इंदिराब्रिज पर घोड़ा, सीटीएम चार रास्ता पर दो फूल और पकवान चार रास्ता पर दो पक्षी का स्कल्पचर लगा है।
गुजरात-महाराष्ट्र के 200 चौराहों पर लगे स्कल्पचरसुनील बताते हैं कि उन्होंने 1996 में वडोदरा से स्कल्पचर बनाने की शुरूआत की है। अब तक 1000 छोटे-बड़े स्कल्पचर बनाए हैं। इनमें से 200 स्कल्पचर गुजरात, महाराष्ट्र के शहरों के चौराहों की शोभा बढ़ा रहे हैं। इनमें सूरत, वडोदरा, पुणे, अहमदाबाद शामिल हैं। दुबई में भी स्कल्पचर लगा हैं।
Published on:
07 Aug 2023 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
