
Ahmedabad: कुत्तों के काटने के चलते 8 वर्षीय बच्चे की मौत
Ahmedabad. शहर में सड़कों पर भटकते मवेशी की समस्या के साथ-साथ कुत्तों की समस्या भी गंभीर होती जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर के वेजलपुर इलाके में एक 8 वर्षीय बच्चे को चार से पांच कुत्तों की ओर से घेरकर काट लेने के चलते उसकी मौत हो गई। वेजलपुर पुलिस ने इस मामले में फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार यह घटना 17 दिसंबर की शाम साढ़े पांच बजे विशाला सर्कल के पास खुले मैदान में हुई। जुहापुरा में गांधी स्मृति सोसायटी के पास फुटपाथ पर भीमजीभाई मारवाड़ी परिवार के साथ रहते हैं। उनके 8 वर्षीय पुत्र प्रकाश को विशाला सर्कल के पास मैदान में चार से पांच कुत्तों ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। चार से पांच कुत्तों की ओर से घेरकर बालक को काट लेने के चलते वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए असारवा स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने 18 दिसंबर को रात साढ़े आठ बजे दम तोड़ दिया। इस मामले में वेजलपुर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
Published on:
20 Dec 2022 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
